Narmada Mahotsav: जबलपुर के भेड़ाघाट में दो नर्मदा महोत्सव का हुआ आगाज, देखें तस्वीरें
जबलपुर में श्वेत धवल संगमरमरी चट्टानों के बीच मां नर्मदा की अथाह जलराशि को समेटे भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का शनिवार को शानदार आगाज हुआ. महोत्सव का शुभारंभ परंपरा के मुताबिक जीवनदायिनी मां नर्मदा के पूजन से हुआ.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राकेश सिंह ने की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुर-ताल और रास-रंग से सजी नर्मदा महोत्सव की महफिल का मुख्य आकर्षण प्रख्यात नृत्यांगना पद्म विभूषण और राज्य सभा सदस्य डॉ सोनल मान सिंह का भरतनाट्यम और उनके समूह द्वारा शास्त्रीय शैली में प्रस्तुत संकल्प से सिद्धि नृत्य रहा.
धुआंधार जलप्रपात की वजह से विश्व के पर्यटक मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुके भेड़ाघाट में खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा महोत्सव के आयोजन का यह लगातार अठारहवां वर्ष है.
इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, बरगी विधायक संजय यादव, नगर पंचायत भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी भी उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि केंद्र शासन के संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में संस्कारधानी के नाम से पहचाने जाने वाले नर्मदा किनारे बसे जबलपुर को संस्कृति और पंरपराओं का शहर बताया.उन्होंने कहा कि जिस तरह माँ नर्मदा के प्रति लोंगो में आस्था बढ़ रही है,नर्मदा महोत्सव को भी और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए केन्द्र शासन के संस्कृति मंत्रालय द्वारा जरूरी पहल की जाएगी और इसे विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे.
केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव के लगातार आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यहां का नैसर्गिग सौंदर्य मन को आनंदित करने वाला है.उन्होंने भेड़ाघाट में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
धुआंधार जलप्रपात के समीप बने मुक्ताकाशीय मंच पर आयोजित नर्मदा महोत्सव के पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत स्वरागिनी सांस्कृतिक कला केन्द्र जबलपुर की सुश्री मेघा पांडे और उनकी सहयोगियों द्वारा दुर्गा स्तुति पर नृत्य की प्रस्तुति से हुई.इसके बाद संगीत नाटक अकादमी की ओर से बाड़मेर राजस्थान के दीन मोहम्मद और उनके साथियों द्वारा राजस्थानी लोक संगीत लांगा और मांगलिया और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र की ओर से रायगढ़ महाराष्ट्र की निभा जेमसे और उनके समूह द्वारा प्रस्तुत कोली और लावणी नृत्य को भी काफी पसंद किया गया.
नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पहली प्रस्तुति नव नृत्यांजलि डांस एकेडमी जबलपुर की ओर से भैरवी विश्वरूप और उनके समूह द्वारा लव कुश की रामायण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी.
इसके बाद शाम 7.30 बजे संगीत नाटक अकादमी की ओर से प्रदीप और उनके दल द्वारा हरियाणा का फागन नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर की ओर से रंगारेड्डी तेलंगाना के चन्द्रादु और उनका समूह रात 8 बजे प्रसिद्ध माधुरी लंबाडी नृत्य की प्रस्तुति देगा.रात 8.15 बजे से पद्मश्री अनवर खान, राजस्थान का गायन होगा और रात 10 बजे से मुंबई के चरणजीत सिंह सोंधी द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -