Jabalpur News: खराब कार से मिल रहा जिंदगी बचाने का संदेश, आप भी जानें सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का सच
Jabalpue News: सड़क पर गाड़ी चलाते समय थोड़ी सी चूक या लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है. हकीकत ये है कि रोड सेफ्टी नियमों की बात तो सब करते हैं,लेकिन उसका पालन करने में अक्सर लापरवाही बरती जाती है. इसी बीच सड़क दुर्घटना के प्रति सचेत करने के लिए जबलपुर (Jabalpur) में यातायात पुलिस (Traffic Police) द्वारा बनाया गया एक मॉडल सोशल मीडिया (Social Media) में चर्चा का विषय बना हुआ.चलिए जानते है कि जबलपुर की ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा क्या किया है,जिसकी इतनी चर्चा हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे ये वाकई एक अनूठा प्रयोग है.यहां मिर्जापुर-नागपुर हाइवे (NH-30) पर लम्हेटा बायपास चौराहे में एक एक्सीडेंटल वाहन को एक बूथ (पोडियम) के ऊपर रखा गया है. दूर से देखने पर पहले तो ये हर किसी को भी अचंभित कर देता है,लेकिन जब लोगों की निगाह बूथ पर लिखी लाइनों पर जाती है,तो उन्हें बड़ी सीख मिलती है.सीख ये कि अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो गति नियंत्रित रखें और यातायात नियमों का पालन जरूर करें.
जो कोई भी जबलपुर में NH-30 से गुजरा और एक बूथ को ऊपर तहस-नहस हालत में गाड़ी का नजारा देखा तो हैरान-परेशान हो गया.सबके दिमाग में ये ही बात आई कि आखिर इतनी भारी गाड़ी बूथ पर पहुंची कैसे? दरअसल, जबलपुर यातायात पुलिस द्वारा यहां रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा प्रयोग किया गया. सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त एक कार को हाइवे के किनारे बूथ के ऊपर रखा गया है,जो ये बतलाती है कि अगर आप सुरक्षित होकर वाहन नहीं चलाएंगे तो कुछ ऐसा ही हादसा आपके साथ भी हो सकता है.
क्षतिग्रस्त इस कार के मॉडल और नजारे को देखने के लिए सड़क से गुजर रहे मुसाफिर भी चंद मिनटों के लिए रुक जाते हैं.इसे देखकर पहले तो वो सोच में पड़ जाते हैं और फिर जब समझते हैं कि ये मॉडल है तो फिर यहां सेल्फी लेकर इसे अपने कैमरे में सहेज लेते हैं.
जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा कहते है कि NH-30 पर अक्सर भीषण सड़क हादसे होते रहते हैं. ऐसे में यातायात पुलिस ने संदेश देने के लिए ये मॉडल रखा है और उसका ये प्रयास बहुत अच्छा है. वैसे,इसे देखकर लोग डर जरूर जाते हैं,लेकिन बाद में जब समझ आता है कि ये जनहित से जुड़ा हुआ एक जागरूकता अभियान का मॉडल है,तो वो बेशक इससे सीख लेते हैं.
NH-30 में ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा होता है.भारी वाहनों की आवाजाही हो या फिर यात्री वाहनों का गुजरना, इस हाईवे पर यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है. इस वजह से हादसे भी काफी होते हैं. यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस ने लम्हेटा बायपास को चुना है.बावजूद इसके,यह बात आम है कि लोग बिना इंडिकेटर के हाई स्पीड हाईवे में मुड़ जाते हैं.या फिर कोई जल्दबाजी में अपनी गाड़ी को आगे निकालता है.इस प्रकार की लापरवाही हर मिनट देखने को मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -