'ये जाने-अनजाने छायाकार प्रतियोगिता' के पुरस्कार घोषित, यहां देखें मन मोहक तस्वीरें
इस अवसर पर प्रेस छायाकारों को दिया जाने वाला (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड) अरविंद सम्मान इस वर्ष भास्कर के छायाकार शंकर विश्वकर्मा को प्रदान किया जाएगा.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश धीरावानी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हर्ष सक्सेना तथा अध्यक्षता डॉक्टर छाया राय करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयोजन संयोजक मुकुल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 150 छायाकारों के 1250 छायाचित्र प्राप्त हुए.प्रतियोगिता के परिणाम आज सोमवार (15 अप्रैल) को घोषित कर दिए गए.
श्वेत श्याम वर्ग में प्रथम- पार्थ पी साह (कोलकाता) द्वितीय -चिन्मय भट्टाचार्य (कोलकाता) और तृतीय- सुसोवन चक्रवर्ती (कोलकाता) रहे.
इस वर्ग में सांत्वना पुरस्कार क्रमशः मुकेश श्रीवास्तव , देशबंधु जैन ,राजू पवार , शैलेश पटेल ,नितेश पटेल ,दिलीप भालेराव, दीपक सोनी , गुरविंदर सिंह , सीतानाथ पॉल ,पलाश को प्राप्त हुए.
रंगीन वर्ग में प्रथम - सचिन गोटिया (जबलपुर) ,द्वितीय- मुकेश श्रीवास्तव (धनबाद) और तृतीय - आदित्य सप्रे (जबलपुर) रहे.इस वर्ग में सांत्वना पुरस्कार क्रमशः डॉ. दिलीप कटियार ,शुभांक श्रीवास्तव ,नीतीश पटेल, विजय सिंह चंदेल ,देशबंधु जैन, दीपक सोनी ,मोहन राजपूत ,अनिमेष सक्सेना, पार्थ पी. साह, चिन्मय भट्टाचार्य, विवेक जोशी ,सुनील गुप्ता ,उमेश सोनी, सचिन सोनी ,सरजू पांडे ,राजू पवार ,प्रदीप जैन और डॉ रोहित भंडारी ,को प्राप्त हुए.
वाइल्डलाइफ व नेचर वर्ग में प्रथम- डॉक्टर अनिमेष सक्सेना (भोपाल) , द्वितीय -चिंता हरण घोष (कोलकाता) और तृतीय -विजय सिंह चंदेल (इंदौर) रहे.इस वर्ग में सांत्वना पुरस्कार क्रमशः डॉ. दिलीप कटियार, डॉ. बलवंत हर्षे , गुरविंदर सिंह, मनदीप सिंह, भव्य विश्वकर्मा, ऋषभ व्यास,विवेक जोशी, घनश्याम कोठारी, सीता नाथ पॉल और अजय अर्नाल्ड को प्राप्त हुआ.
प्रतियोगिता के निर्णायक विजय रस्तोगी (भारत भवन भोपाल), नवनीत माहेश्वरी (वाइल्ड लाइफ छायाकार ) के साथ छायाकार पप्पू शर्मा , अजीत नारंग, ए.राजेश्वर राव और प्रमोद बढ़ समुद्र कर रहे.
सभी कला प्रेमियों से मिलन फोटोग्राफी समिति ने पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित की अपील की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -