विस्टाडॉम से देखने को मिलेंगे जबलपुर-भोपाल के अद्भुत प्राकृतिक नजारे,जन शताब्दी में पहली बार लगाया कोच, तस्वीरों से जानिए खासियत
इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) न केवल आरामदेह यात्रा का अनुभव कराएगा बल्कि उनके सफर को यादगार भी बनाएगा.विस्टाडोम कोच ऐसे डिब्बे हैं, जिनमें चौड़ी खिड़कियां हैं और छत कांच की हैं.पारदर्शी छत इसका खास आकर्षण है, जिससे यात्री पूरे रास्ते प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'विस्टाडोम टूरिस्ट कोच' के साथ तैयार जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक तरफ की यात्रा का किराया 1350 रूपये तय किया गया है.
विस्टाडोम कोच रेलवे की नई पहल है,जो पर्यटन स्थलों की यात्रा को बेहद यादगार बनाने के मकसद से विशेष ट्रेनों में लगाये जा रहे है.इससे न केवल लोग सफर के दौरान प्रकृति के और करीब आएंगे,बल्कि भारतीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.यहां बता दे कि विस्टाडोम कोच पहली बार पश्चिम मध्य रेल की किसी ट्रेन में लगाया जा गया है.
विस्टाडोम कोच में यात्रियों के लिए कुल 44 सीटें हैं.ये सीटें आरामदायक तो हैं ही, पैर फैलाने के लिए भी इसमें काफी जगह है. ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग भी आराम से सफर कर सकते हैं. सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें 180 डिग्री में घुमाया जा सकता है.यानी यात्री सामने की ओर मुंह करके बैठने को मजबूर नहीं होगा, बल्कि जिस दिशा में चाहे देख सकेगा.इस कोच में यात्रियों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
विस्टाडोम कोच में तीन साइड से ग्लास के विंडो होंगे.यह कोच पूरी तरह से पारदर्शी होंगे.यह कोच जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस के सबसे पीछे लगाया गया है.जबलपुर-भोपाल के बीच प्राकृतिक रूप के सुंदर दृश्यों वाले रूट से जब यह गुजरेगी तो वहाँ की घाटियों और वादियों का यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे नजारा देखने के साथ ही उसे अपने कैमरों में कैद कर सकेंगे.प्रकृति प्रेमी इस कोच में यात्रा के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -