Jodhpur: राजपरिवार की कुलदेवी श्री चामुंडा मंदिर में नवरात्रि की धूम, सुरक्षा में तैनात होंगे 300 जवान
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 सालों से देशभर में लागू प्रतिबंध अब हटा दिए गए हैं. ऐसे में पुनः त्योहार के आयोजन शुरू होने से चारों ओर खुशियों का माहौल है. इसी कड़ी में राव जोधा द्वारा मेहरानगढ़ के पश्चिमी छोर पर स्थित प्रतिहारों की कुलदेवी श्री चामुंडा मंदिर में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई हैं. दो अप्रैल से यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान मंदिर सुबह 7.00 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेहरानगढ़ के निदेशक करणी सिंह जसोल ने बताया कि सतवर्ती पाठ का संकल्प और स्थापना का मुहूर्त सुबह 12:15 बजे से 01:30 बजे के बीच का निकला है. इस दिन जोधपुर राजपरिवार की इष्ट देवी मां चामुण्डा की पूजा अर्चना की जाएगी.
गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं के मंदिर तक पहुंचने के लिए शाम के लिए टेंट लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और होमगार्ड के 300 जवान तैनात रहेंगे.
जसोल ने बताया कि प्रशासन के सुझाव अनुसार सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है. बाहर से ही एक पंक्ति में श्रद्धालुओं के अंदर आने की व्यवस्था की गई है. दर्शनार्थियों को प्रवेश डी.एम.डी. गेट से ही दिया जायेगा.
इसके अलावा पट्टे पर महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिये आने-जाने की व्यवस्था की गई है. वे वहीं से जाएंगे और वहीं से आएंगे. इसी प्रकार पुरुषों और युवाओं के लिये सलीम कोट से होते हुए बसंत सागर से आने-जाने की व्यवस्था की गई है. इन सभी स्थानों पर बैरिकेड्स लगाने का कार्य संपन्न किया जा रहा है.
प्रसाद चढ़ाने के लिए बसंत सागर पर महामृत्युंजय मूर्ति वाले मार्ग पर पुरुषों के लिए और पट्टे पर महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. जहां पर अतिरिक्त ब्राह्मणों की व्यवस्था प्रसाद चढ़ाने हेतु की गई है, जिससे मंदिर परिसर में भक्तगण मां के दर्शन कर पुनः लौट सकेंगे.
यहां महिलाओं के लिए पट्टे पर ही व्यवस्था की गई है और पुरुषों के लिये बसंत सागर के पास व्यवस्था की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -