In Pics: संसद में जब सोनिया गांधी से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मंगलवार 19 सितंबर को एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बेहद खास है. दरअसल, सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम की शुरुआत से पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद से सोनिया गांधी के पास आए और उनसे बात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी की मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद से मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद आगे बढ़कर सबसे आगे वाली लाइन में बैठीं सोनिया गांधी के पास आए और उनका अभिवादन किया. सिंधिया ने कुछ देर खड़े रहकर सोनिया गांधी और उनके बगल में बैठे अधीर रंजन चौधरी से बात भी की.
बाद में सिंधिया बगल की दूसरी वाली पंक्ति में आगे की सीट पर जाकर बैठ गए. कार्यक्रम शुरू होने से पहले सोनिया गांधी के साथ बैठे अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खरगे जब मंच पर चले गए, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर सोनिया गांधी की सीट पर आ गए.
सोनिया गांधी ने अपनी सीट से खिसक कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैठने की जगह दी. इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान सिंधिया और सोनिया गांधी एक साथ एक ही टेबल वाली सबसे आगे की सीट पर बैठे रहे.
जानकारी के लिए बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय से कांग्रेस के साथ बने रहे थे. सिंधिया उन नेताओं में शामिल थे, जो गांधी परिवार के बेहद खास माने जाते थे. उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती की भी कई कहानियां हैं. हालांकि, साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से खफा होकर बीजेपी में आ गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -