Kanwar Yatra: सावन में बाबा महाकाल का जलाभिषेक, इंदौर से बम भोले के जयकारों के साथ निकली कांवड़ यात्रा

श्रावण मास की शुरुआत आज से सोमवार (22 जुलाई) से हो रही है. यह महीना भगवान शिव की आराधना करने का महीना माना जाता है. इस सोमवार को यानी 22 जुलाई 2024 को महादेव के जलाभिषेक के लिए भव्य नंदीश्वर कावड़ यात्रा इंदौर से शनिवार 20 जुलाई को रवाना हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इंदौर से रवाना होने वाली इस कांवड़ा यात्रा में हजारों की संख्या में बाबा महाकाल के भक्त शामिल हुए. यात्रा शनिवार 20 जुलाई को इच्छापुर महादेव मंदिर के सामने, महिंद्रा शोरूम के पास वाली गली से परंपरा अनुसार भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई.

कावड़ यात्रा शनिवार (20 जुलाई) रात सांवेर में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद रविवार सुबह सांवेर से उज्जैन के लिए रवाना हुई और श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा महाकाल का नर्मदा के पावन जल से अभिषेक करेगी.
यात्रा में घोड़े- ऊंट और ढोल-ताशों के साथ अयोध्या स्थित राम लला की भव्य और दिव्य झांकियों को शामिल किया गया है. जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. यात्रा में कावड़िये भगवा रंग की पोशाक में शामिल हुए.
नंदीश्वर कावड़ यात्रा के आयोजक और बीजेपी युवा मोर्चा प्रभारी धनंजय अनीत जैन ने बताया कि यह नंदीश्वर कावड यात्रा का तीसरा वर्ष है. इस बार यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.
उन्होंने बताया कि इंदौर स्किम नं 78 से उज्जैन महांकाल मंदिर तक लगभग 60 किलोमीटर तक पैदल कावड़ ले कर चले हैं. पूरी यात्रा के दौरान जगह- जगह पर आम जनता के जरिये कांवड़ियों का स्वागत किया गया.
कावड़ियों के प्रति आम लोगों का प्रेम और श्रद्धाभाव देखकर वह भी उत्साह से भरपूर नजर आए. इस बार यात्रा की थीम इंदौर को ग्रीन इंदौर बनाने की रखी गई हैं. इस दौरान बम भोले के जयकारों के साथ माहौल भक्तिमय हो गया.
बीजेपी युवा मोर्चा प्रभारी धनंजय अनीत जैन ने बताया कि इंदौर को स्वच्छ इंदौर बनाने के साथ, ग्रीन इंदौर बनाने के संकल्प के साथ हमने यात्रा प्रारंभ की. उन्होंने कहा कि इस दौरान यात्रा मार्ग पर लोगों को पौधे भेंट किए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -