Kartik Purnima 2023: देश भर में आज मनाई जा रही कार्तिक पूर्णिमा, उज्जैन में श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में किया स्नान
आज कार्तिक पूर्णिमा है. इस त्यौहार की शैव और वैष्णणव दोनों ही संप्रदायों में बराबर अहमियत है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस को मारा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु भी मत्स्य अवतार के रूप में अवतरित हुए थे. कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव का भी जन्म हुआ था.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग विशेष नदियों में स्नान करते हैं. इतना ही लोग इस दिन दीपदान भी करते हैं. इस दिन करने का दीपदान का अपना महत्व है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में भी कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां भी श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान किया.
उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा का अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में स्नान किया और पितरों के निमित्त तर्पण और पिंडदान किया.
बता दें ऐसा माना जाता है कि पूर्णिमा पूर्णत्व की तिथि है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान करने से विशेष फल मिलते हैं. इस तिथि के स्वामी चन्द्रदेव हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -