एक्सप्लोरर
Kartik purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई शिप्रा में डुबकी, दीपदान भी किया
Ujjain Kartik purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने उज्जैन की शिप्रा नदी में स्नान कर दीपदान किया. माना जाता है कि इससे पूरे महीने का फल मिलता है.

कार्तिक पूर्णिमा पर धार्मिक नगरी उज्जैन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में डुबकी लगाकर दीपदान किया. कार्तिक पूर्णिमा पर तर्पण करने का भी विशेष महत्व है. उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु पहुंचे हैं.
1/6

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमार डिब्बे वाला के मुताबिक कार्तिक मास में पवित्र नदियों में दीपदान का काफी महत्व है, जो श्रद्धालु पूरे महीने दीपदान नहीं कर पाते हैं. वे कार्तिक मास की पूर्णिमा पर दीपदान करते हैं. इससे उन्हें पूरे महीने की तपस्या का फल मिलता है.
2/6

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उज्जैन में शिप्रा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर पितरों के निमित्त तर्पण किया.
3/6

पंडित प्रदीप गुरु ने बताया कि शिप्रा तट पर स्नान का विशेष महत्व है. उज्जैन सप्तपुरियों में तिल भर बड़ी है, इसलिए यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
4/6

देश भर के भक्त भगवान महाकाल की नगरी में आकर पवित्र नदी में स्नान कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेते हैं. रामघाट पर तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
5/6

दिल्ली से कार्तिक पूर्णिमा पर उज्जैन में स्नान करने पहुंची संगीता सिंह ने बताया कि शिप्रा नदी में स्नान का काफी महत्व है.
6/6

उन्हें ज्योतिषाचार्य ने कार्तिक पूर्णिमा पर शिप्रा स्नान के बारे में जानकारी दी थी उन्होंने उज्जैन पहुंचकर स्नान किया और दीपदान भी किया.संगीता सिंह ने बताया कि घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है.
Published at : 15 Nov 2024 04:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
