Lathmar Holi: मध्य प्रदेश के इस जिले में लठमार होली, पुरुषों पर बरसती हैं महिलाओं की लाठियां, देखिए तस्वीरें
होली पर परंपरा, आस्था और भक्ति का रंग नजर आता है. होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है. लोग रंग-गुलाल के जरिये होली का जश्न मनाते हैं. गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली का पर्व एकता, भाईचारे का संदेश भी देता है. खरगोन में बंजारा समाज के बीच वृंदावन की तर्ज पर लठमार होली खेलने की परंपरा है. वर्षों पुरानी परंपरा को बंजारा समाज आज भी जीवित रखे हुए है.
पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्से में बसे खरगोन की सीमाएं गुजरात और महाराष्ट्र से लगी हुई हैं. लठमार होली में बंजारा समाज के बुजुर्ग और युवा हर्षोल्लास से शामिल होते हैं. बंजारा समाज की महिलाएं पुरुषों पर लाठियों की बरसात करती हैं.
पुरुष महिलाओं के हमले से बचने की कोशिश करते हैं. होली के मौके पर एक बार फिर सदियों पुरानी परंपरा जीवित हो गयी. लकड़ी से बने खूंटे को जमीन में गाड़ दिया जाता है.
पुरुष खूंटे को जमीन से उखाड़ने की कोशिश करते हैं. खूंटे उखड़ने तक बंजारा समाज की महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं. निमाड़ के इलाके में लठ्ठमार होली की परम्परा सदियों पुरानी है.
घर में बेटा होने पर परिवार के लोग लट्ठमार होली का आयोजन करते हैं. वर्षों से चली आ रही परंपरा को झिरनिया में बंजारा समाज बड़े जोश से मनाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -