MP में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, CM मोहन यादव के गृह जिले में कितना भव्य होगा जन्माष्टमी महोत्सव?
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप पूरे प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का जबरदस्त उत्साह है. सभी कृष्ण मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारियां की गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांदीपनि आश्रम में भगवान कृष्ण ने 64 विद्याएं और 16 कलाएं सीखीं थी. जन्माष्टमी की सुबह 7:00 से श्रद्धालु लाइन में लगकर भगवान का दर्शन कर सकेंगे. सांदीपनि आश्रम के प्रमुख पुजारी पंडित रूपम व्यास ने बताया कि रात्रि 10:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होंगे.
सांदीपनि आश्रम में मुख्यमंत्री भगवान का दर्शन, पूजन और अभिषेक करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव महाआरती में भी शामिल होंगे. भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता के प्रसिद्ध स्थल नारायणा धाम, महिदपुर में भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.
25 से 27 अगस्त तक संस्कृति विभाग की तरफ से नारायणा धाम में श्री कृष्णा आख्यान की कला अभिव्यक्तियां थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 26 अगस्त को धार के श्वेता गुंजन जोशी की टीम भजन की प्रस्तुति देगी और मथुरा के गिरधर गोपाल शर्मा की टीम रासलीला का मंचन करेगी.
द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के प्रशासक अजय धनके ने बताया कि बाबा महाकाल की सवारी और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व एक ही दिन होने से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है. इस शुभ अवसर पर सोमवार को शाम 6:00 बजे गोपाल मंदिर पर हरिहर मिलन होगा.
रात्रि 10:00 बजे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गोपाल मंदिर में भगवान का दर्शन करेंगे. रात्रि 12:00 बजे तक भगवान के दर्शन पूजन, अभिषेक और आरती की जाएगी. रात्रि 2:00 बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -