In Pics: जबलपुर में लता मंगेशकर की बनी इस पेंटिंग को मिल चुकी है एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह, देखें तस्वीरें
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों फैंस हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में लता मंगेशकर का एक अनोखा फैन है, जिसकी बनाई पेंटिंग की तारीफ खुद स्वर कोकिला लता दीदी ने की थी. जबलपुर के कलाकार ने अपनी कला के जरिए लता मंगेशकर की एक ऐसी पेंटिंग बनाई जिसकी वजह से उसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था. इस एक पेंटिंग में लता दीदी की 1436 तस्वीरें है, जिसे बनाया है जबलपुर के कलाकार रामकृपाल नामदेव ने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेंटर रामकृपाल द्वारा बनाई गई लता मंगेशकर कि यह पेंटिंग इसलिए खास है क्योंकि यह लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं को भी प्रदर्शित करती है. स्वर कोकिला की इस तस्वीर के अंदर 1436 ऐसी छोटी-छोटी तस्वीरें हैं, जो लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं से प्रेरित हैं.
लता मंगेशकर की पूरी उम्र के कई चेहरे इस पेंटिंग में साफ नजर आते हैं. गौर से देखने पर इस तस्वीर में कई छोटी-छोटी तस्वीरें नजर आती है, जिनकी कुल संख्या 1436 है. इसमें लता मंगेशकर से मुलाकात करने वाले और संगीत की दुनिया से जुड़े कई महान कलाकारों के चित्र लता मंगेशकर के साथ बड़ी ही बारीकी से उकेरे गए हैं.
इस तस्वीर में रामकृपाल को करीब 11 महीने का वक्त लगा और इस दौरान उन्होंने तस्वीर को बनाने में बहुत सी बारीक चीजों का भी ध्यान रखा है.इसके साथ भी उन्होंने लता दीदी के कई चित्र बनाएं है.
रामकृपाल नामदेव बताते है कि उनकी 11 महीनों की मेहनत तब रंग लाई जब उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. रामकृपाल इसके पहले भी लता मंगेशकर की अनोखी तस्वीर बनाने के मामले में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके थे.
रामकृपाल बताते हैं कि वह लता मंगेशकर के बचपन से ही बड़े फैन रहे हैं. इसलिए अपनी कला में हमेशा लता मंगेशकर को शामिल करते रहे हैं. इसी का नतीजा है कि उन्हें लता मंगेशकर से मुलाकात करने का भी मौका मिल गया था.
रामकृपाल कहते हैं कि हाल ही में जब उनकी तबीयत खराब होने की खबर लगी तो वह काफी परेशान हो गए और तब से वह ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे थे कि लता मंगेशकर जल्द से जल्द ठीक हो जाएं लेकिन दुर्भाग्य से ईश्वर ने उसकी प्रार्थना नहीं सुनी. रामकृपाल का कहना है कि अब वह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की भी तैयारी कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -