In Pics: चुनावी लड़ाई में पति-पत्नी अलग! बालाघाट से उम्मीदवार पति ने कांग्रेस MLA पत्नी को दिया ये अल्टीमेटम
मध्य प्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे का चुनाव के चक्कर में पति से बंटवारा होने की नौबत आ गई है. बालाघाट सीट से बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्नी अनुभा से साफ कह दिया है कि 19 अप्रैल तक दोनों का एक घर में एक साथ रहना नहीं संभव नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंकर मुंजारे ने अपनी पत्नी को आज सोमवार (1 अप्रैल) तक का अल्टीमेटम दिया है कि या तो वह (अनुभा मुंजारे) घर छोड़ दें वरना वह (कंकर मुंजारे) घर छोड़ देंगे. दरअसल बीएसपी कैंडिडेट कंकर मुंजारे और कांग्रेस की एमएलए अनुभा मुंजारे के बीच विचारधारा की लड़ाई घर के चूल्हे तक पहुंच गई है.
बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे ने मीडिया को बताया कि पति कंकर मुंजारे ने दोनों पार्टियों की विचारधाराओं में अंतर के कारण उनसे 19 अप्रैल को मतदान के दिन तक अलग रहने को कहा है. कंकर मुंजारे का मानना है कि अगर वह एक ही छत के नीचे रहे तो लोग मानेंगे कि इसमें कुछ 'मैच फिक्सिंग' शामिल है.
बीएसपी केंडिडेट कंकर मुंजारे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि वह आज घर छोड़ दें, नहीं तो मैं घर छोड़ दूंगा. उनका कहना है कि चुनाव के दौरान अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक ही घर में नहीं रह सकते हैं. अगर हम ऐसा करेंगे तो लोग सोचेंगे कि किसी तरह की चुनावी फिक्सिंग चल रही है. 19 अप्रैल के बाद दोनों फिर एक छत के नीचे रहने लगेंगे.
वहीं चुनाव प्रचार में जुटी एमएलए अनुभा मुंजारे का कहना है कि वह कांग्रेस के बालाघाट लोकसभा उम्मीदवार सम्राट सारस्वत को पूरा समर्थन देंगी, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह प्रचार के दौरान अपने पति कंकर मुंजारे के बारे में बुरा नहीं बोलेंगी. उनका लक्ष्य बालाघाट में बीजेपी को हर हाल में पराजित करना है. कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने आगे कहा कि, हमारी 33 साल की शादी है और हम अपने बेटे के साथ खुशी-खुशी एक छत के नीचे रह रहे हैं. हमारा परिवार ऐसा है, जो अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं का हिस्सा होने के बावजूद एक साथ रहता है.
यहां बताते चलें कि 70 साल के कंकर मुंजारे बालाघाट के काफी जुझारू और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. उन्होंने इस सीट पर एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सांसद का चुनाव जीता था. इसके अलावा कंकर मुंजारे तीन बार एमएलए भी चुने जा चुके हैं. इस बार के चुनाव में बालाघाट संसदीय सीट पर मायावती की लीडरशिप वाली बीएसपी ने कंकर मुंजारे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट विधानसभा सीट से कांग्रेस की एमएलए हैं. नवंबर 2023 में हुए विधानसभा के चुनाव में अनुभा मुंजारे ने बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन को हराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -