लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में ये दो सर्वे बढ़ा सकती है कांग्रेस की टेंशन, क्या कहते हैं आंकड़े?
आजतक सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी लोकसभा की 29 सीटों में से 27 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में केवल दो सीटें जा सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोट फीसदी पर नजर डालें तो बीजेपी को 58 फीसदी और कांग्रेस को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
विधानसभा के चुनाव में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. यहां की 230 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 163 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं एक सीट भारत आदिवासी पार्टी ने जीती.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48.55 फीसदी वोट मिले थे. सर्वे की मानें तो ये वोट शेयर लोकसभा चुनाव में बढ़ सकता है.
कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 40.40 फीसदी वोट मिले थे. सर्वे में लोकसभा चुनाव में पार्टी को 38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
वहीं टाइम्स नाऊ-Matrize सर्वे में भी मध्य प्रदेश कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को यहां 28 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थी और कांग्रेस मात्र एक सीट जीत सकी. 2014 के चुनाव में बीजेपी 27 सीटें जीती थी और कांग्रेस दो सीटों पर सिमट गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -