मध्य प्रदेश में चौथे चरण की 8 सीटों पर होगा मतदान, नाम वापसी के बाद 74 प्रत्याशी मैदान में
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 13 मई को आठ संसदीय क्षेत्रों में होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि चौथे चरण की आठ संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 74 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं.
इनमें देवास में 8, उज्जैन में 9, मंदसौर में 8, रतलाम में 12, धार में 7, इंदौर में 14, खरगोन में 5 और खंडवा में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.
इंदौर में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं. सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन इंदौर में कांग्रेस कैंडिडेट अक्षय कांति बम के फैसले ने सबको चौंका दिया, उन्होंने नाम वापस लेकर बीजेपी जॉइन कर ली.
बता दें तीसरे चरण में 7 मई को बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा.
13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है.
तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में सक्रिय कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -