Jabalpur News: जबलपुर में लोगों को मिलेगा जाम की समस्या छुटकारा, 7 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का हो रहा निर्माण, जानिए कब होगा तैयार
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) के दो मेगा प्रोजेक्ट आकार ले रहे है. यहां पर 7 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनने जा रहा है जो साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं 116 किलोमीटर की रिंग रोड़ का काम भी अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा. ये मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने आला अधिकारियों के साथ जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर एवं प्रस्तावित सबसे बड़ी 116 किमी की रिंग रोड के निर्माण कार्य और प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी मौजूद थे. बैठक में फ्लाईओवर निर्माण को गति देने के साथ ही रिंग रोड के कार्य को प्रारंभ करने और उसकी निविदा शीघ्र जारी करने पर चर्चा हुई.
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृत मध्यप्रदेश के सबसे बड़े 7 किमी लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसकी लागत 800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. संबंधित विभाग द्वारा इसके मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने का कार्य भी किया जा रहा है.
अधिकारियों से निर्माण कार्य में बाधक स्थलों को शीघ्र हटाने को कहा गया है. साथ ही निर्माण कार्य के दौरान आम नागरिकों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए सभी विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए है.
सांसद सिंह ने बताया कि फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य 2023 में जुलाई या अगस्त तक पूर्ण होने की संभावना है. इसी तरह प्रदेश की सबसे बड़ी एवं लंबी 116 किमी की रिंग रोड का कार्य भी अगले दो महीने में शुरू करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है. अभी प्रस्तावित रिंग रोड के ऐसे हिस्से का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की निविदा जारी की जाएगी. जिस हिस्से में भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाना है. लगभग 18 से 20 किलोमीटर का ऐसा हिस्सा है. जिसकी निविदा जारी हो सकती है.
उन्होंने ये भी कहा कि जबलपुर विकास के रास्ते पर लगातार अग्रसर है. शहर के अंदर 7 किमी लंबे फ्लाईओवर और शहर के चारों ओर 116 किमी की रिंग रोड के निर्माण के साथ ही जबलपुर एक नए स्वरूप में दिखेगा. इससे एक ओर जहां यातायात की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं जबलपुर को लॉजिस्टिक हब बनाये जाने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -