Madhya Pradesh Bus Accident in Pics : इंदौर से पुणे जा रही बस खरगोन में नर्मदा में गिरी, सभी 13 सवारों की मौत, देंखें तस्वीरें
इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस खरगोन जिले के धामनोद के खलघाट संजय सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी. यह बस इंदौर से करीब 7 बजे रवाना हुई थी और हादसा करीब 10 बजे हुआ. इस हादसे में बस में सवार सभी 12 यात्रियों और ड्राइवर की मौत हो गई. तस्वीरों में देखिए यह दर्दनाक हादसा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनदी से अभी तक सभी 13 शव निकाले गए हैं. हादसे का शिकार हुई बस को भी नदी से निकाल लिया गया है.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई बस महाराष्ट्र सरकार की थी. बस में इंदौर से 12 यात्री सवार हुए थे. गृहमंत्री ने पहले कहा था कि बस में 50-55 यात्रियों के होने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई बस महाराष्ट्र सरकार की थी. बस में इंदौर से 12 यात्री सवार हुए थे.
बस के गिरने के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों ने नदी से सबसे पहले निकाला और उसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे.
इंदौर से बस सात बजे रवाना हुई थी और हादसा करीब 10 बजे हुआ. इंदौर से बस में 12 यात्री सवार हुए थे.
इस हादसे पर दुख जताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बस को निकाल लिया गया है. खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है.
इस हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश के धार क्षेत्र में एक बस के नर्मदा नदी में गिरने की खबर बेहद पीड़ादायक है. कांग्रेस परिवार मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्ति करती है और माँ नर्मदा से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -