MP Cabinet: मध्य प्रदेश में आज होगा कैबिनेट विस्तार! कैलाश वियवर्गीय समेत ये नेता लेंगे शपथ, देखें तस्वीरें
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के वरिष्ठ विधायकों को भी केंद्रीय नेतृत्व ने मना लिया है और अब इंदौर-1 विधानसभा सीट से विधायक चुने गए कैलाश विजयवर्गीय को कोई बड़ा मंत्रालय देने की चर्चा चल रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से विधायक बने प्रहलाद पटेल भी मंत्री पद लेने के लिए तैयार हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि इन्हें गृह मंत्रालय मिल सकता है.
विधानसभा चुनाव निपटने के बाद से ही सबकी नजर विधायक अर्चना चिटनीस पर है. माना जा रहा है कि पिछले 15 साल के लंबे अनुभव को देखते हुए अर्चना चिटनीस को कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है. बात दें बुरहानपुर विधानसभा से अर्चना चिटनीस ने 30 हजार से अधिक मतों से जीती थीं.
वहीं हरसूद विधानसभा सीट से जीते कुंवर विजय शाह को भी मंत्री बनाया जा सकता है. बता दें वह इस जीतकर सातवीं बार विधायक बने हैं.
सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र से महज 2,143 वोटों से जीतकर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक बार फिर मंत्री बन सकते हैं.
वहीं भोपाल जिले की नरेला सीट से जीतने वाले विश्वास सारंग भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बता दें सारंग ने कांग्रेस के मनोज शुक्ला को 24199 मतों से हराकर जीत का चौका पूरा किया है.
भोपाल की गोविंदपुर सीट से जीतने वाली कृष्णा गौर भी मंत्री बनाया जा सकता है. कृष्णा गौर ने कांग्रेस के गिरीश शर्मा को 46,359 मतों से हराया था. वह भोपाल से विधायक चुनी जाने वाली पहली महिला हैं.
वहीं जबलपुर पश्चिम से विधायक और पूर्व सांसद राकेश सिंह का भी मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उन्हें राजभवन से बुलावा आ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -