Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'वंदे मातरम्' से हुई CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक की शुरुआत, E-Cabinet सहित इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के बेंगलुरु दौरे से पहले बुधवार (7 अगस्त) को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई. मुख्यमंत्री मोहन यादव अध्यक्षता वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहन यादव कैबिनेट ने फैसला किया है कि लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से 10 हजार रुपये उनके परिजनों को दिए जाएंगे.
इसके अलावा मोहन कैबिनेट ने ई-कैबिनेट को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग में पीएमयू के गठन को मंजूरी दी है.
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अलग-अलग विभागों की कार्य आवंटन व्यवस्था में बदलाव को मंजूरी दी गई है.
उन्होंने कहा कि तकनीकी का उपयोग कर पारदर्शी सरकार चलाने के लिए यह बदलाव किया गया. बैठक में फैसला लिया गया है कि ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होगी, जिसके तहत पेपरलेस व्यवस्था होगी.
दरअसल, एमपी ग्रीन स्टेट की ओर बढ़ रहा है, इस वजह से कागज का कम इस्तेमाल किया जाएगा. ई कैबिनेट के लिए ई गवर्नमेंट, ई गवर्नेस लागू की जाएगी.
बता दें मोहन यादव आज से दो दिवसीय बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे. बेंगलुरु में सीएम 7 और 8 अगस्त को आयोजित निवेशकों के साथ दो दिवसीय इंवेस्टर रोड शो में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -