MP Politics: जब विधानसभा पहुंचे शिवराज, सीएम मोहन यादव से इस अंदाज में की मुलाकात
शिवराज सिंह चौहान ने प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव से भी मुलाकात की. प्रोटेम स्पीकर ने शिवराज सिंह चौहान को विधायक के रूप में शपथ दिलाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिवादन किया. वहीं इनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने नए चुनकर आए विधायकों को शपथ दिलाई. सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली. उसके बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शपथ ली गई.
विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह लोकतंत्र का मंदिर है. सत्र शुरु होने से पहले ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व सांसद राकेश सिंह, रिति पाठक, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा पहुंचे. हालांकि विधानसभा सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम कमलनाथ नहीं आए.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -