Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दो शहरों में लगा मांस-मदिरा पर बैन, तस्वीरों से जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले के कुण्डलपुर और बांदकपुर को अब पवित्र क्षेत्र बनाया जायेगा और यहां मांस-मदिरा जैसी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी. ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने की है. दरअसल मुख्यमंत्री चौहान शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पत्नी साधना सिंह के साथ कुण्डलपुर जैन धर्म के पंचकल्याणक महा-महोत्सव में बड़े बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे.यहां उन्होंने बड़े बाबा के दर्शन, पूजन-अर्चन के बाद विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इसी दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और उनकी पत्नी पंचकल्याणक महोत्सव में इंद्र एवं इंद्राणी के रूप में उपस्थित हुए थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुण्डलपुर में बना बड़े बाबा का मंदिर अद्भुत है. यह ऐसा मंदिर है जिसे देख कर आंखे चकाचौंध हो जाती हैं. इस पवित्र धरती पर पूरी दुनिया से लोग आकर बड़े बाबा का दर्शन कर लाभ लेंगे. उन्होंने कहा कि यहाँ की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण कर उन्हें हरा-भरा बनाया जायेगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसकी योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये.
वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आचार्य श्री ने भटकी मानवता को राह दिखाने का काम किया है.उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, गौ-सेवा जैसे क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य किये हैं.आने वाली पीढ़ियाँ इस बात का विश्वास नहीं कर पायेंगी कि संत विद्यासागर जी महाराज जैसे महान संत व्यक्ति भी इस धरती पर रहे हैं.उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी कभी कोई समस्या सामने आती है तो आचार्य श्री के स्मरण से उन्हें समाधान मिलता है. वे यहाँ मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक शिष्य के रूप मे आये है.यहाँ पर स्वर्ग जैसा दृश्य है. आचार्यश्री के दर्शन से ऐसा संतोष और आनंद मिलता है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आचार्यश्री द्वारा लिखित प्रसिद्ध पुस्तक मूकमाटी के जर्मन अनुवाद का विमोचन किया. कुण्डलपुर पहुँचने पर महामहोत्सव समीति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का सम्मान किया और स्मृति-चिन्ह भेंट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -