MP News: होली पर नई पीढ़ी को पुरानी परंपरा सिखाने के लिए BJP विधायक ने की खास तैयारी, देखें तस्वीरें
Holi 2022: होली का त्योहार रंगों और उमंगों को पर्व है. इस त्योहार को खास बनाने के लिए हर कोई जमकर तैयारियां करता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) देवास जिले (Dewas District) के खातेगांव के बीजेपी विधायक ने भी होली के त्योहार के लिए ऐसी तैयारी की है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.दरअसल बीजेपी विधायक ने गोबर से छोटे-छोटे कंडे तैयार किए हैं. अपनी मन्नतों को लेकर वे इन कंडों को होलिका पर माला बनाकर चढ़ाएंगे. विधायक ने इसे प्राचीन परंपराओं के निर्वहन और आने वाली पीढ़ी को नया संदेश देने का प्रयास बताया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली पर्व को अब कुछ ही दिन बचे हैं और अलग-अलग ढंग से होली बनाने की तैयारियों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा का सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे मकान की छत पर बैठकर गोबर के कंडे थेपते हुए नजर आ रहे हैं.
छोटे-छोटे कंडों में बीच में छेद रखा गया है ताकि सभी खंडों को एक रस्सी में पिरो कर माला तैयार की जा सके.
इस माला को प्राचीन परंपराओं के अनुसार होलिका पर जला कर मन्नत मांगी जाती है. ऐसी मान्यता है कि होलिका को माला पहनाकर जब होलिका दहन होता है तो अगले दिन उसकी राख पशुओं को खिलाई जाती है. इसके अलावा होलिका की पूजा की जाती है. . इससे दुख- दर्द दूर होने के साथ-साथ सुख-समृद्धि का घर में वास होता है. इसके अलावा मनवांछित फल की प्राप्ति भी होती है.
विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में प्राचीन परंपराओं का निर्वहन नई पीढ़ी के युवक युवतियां भी करें, इसे लेकर एक संदेश दिया गया है. नई पीढ़ी को पुरानी परंपराएं सिखाना हमारा दायित्व है.
विधायक आशीष शर्मा ने कहा हमारी संस्कृति हमारी पहचान और धरोहर है, इसीलिए उन्होंने स्वयं इस बार होलिका को कंडे की माला चढ़ाने का फैसला किया है. इसी के चलते माला तैयार की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -