Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: मध्य प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालात...नाले-नदियां उफान पर, तस्वीरों में देखिए बारिश की तबाही
मध्य प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है. उसका जलस्तर बढ़ रहा है. नदी के आसपास के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. नदी पर बने पुल पर पानी आने से उसपर से यातायात रोक दिया गया है. कुछ ऐसा ही हाल राजधानी भोपाल से सटे सीहोर में भी नजर आ रहा है. आइए तस्वीरों में देखते हैं कि बारिश ने यहां जन जीवन को कैसे प्रभावित किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपवित्र सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. इससे महाकाल की नगरी उज्जैन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस एहतियात बरत रही है.
शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल के आसपास लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया है. पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. श्रद्धालुओं को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.
सीहोर में कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लोगों को पानी से होकर ही आना-जाना पड़ रहा है.
सीहोर जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
इंदौर में शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल पर बैरिकेड लगाकर पुलिस ने यातायात रोक दिया है. जलस्तर बढ़ने से पुल पर पानी आ गया है.
तवा डैम में पानी बढ़ने से इसके सात दरवाजों को पांच फिट तक खोल दिया गया है. इनसे 1,572 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से निकाला जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -