Indore Fire: इंदौर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, तस्वीरों में देखें भयावह हालात, 7 की मौत
Indore Fire: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में शनिवार की सुबह एक रिहायशी इलाके की तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. जिसमें एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इस इमारत की तीनों मंजिल पर अलग-अलग फ्लैट बने हुए थे. जिनमें ये सभी लोग किराए पर रहते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि, विजय नगर क्षेत्र में तंग गलियों वाले एक इलाके की रिहायशी इमारत में आग लगी थी. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इसलिए लगी क्योंकि इमारत में आग से बचाव के जरूरी इंतजाम नहीं थे. इस मामले में पुलिस आयुक्त ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डीसीपी संपत उपाध्याय ने कहा कि, इमारत की निचली मंजिल का मुख्य दरवाजा और ऊपरी मंजिलों की ओर जाने वाली सीढ़ियां भीषण लपटों और धुएं से घिरी थीं. जबकि तीसरी मंजिल से छत को जाने वाला दरवाजा जलकर बेहद गर्म हो गया था. इस घटना के दौरान ज्यादातर लोग इमारत में फंसे रह गए. हालांकि, कुछ लोगों ने अपने फ्लैट की बालकनी में आकर जान बचाई.
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि आग इमारत की निचली मंजिल में पार्किंग के पास लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
उन्होंने कहा कि, आग की शुरुआत पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से हुई और इसके बाद लपटें संकरी सीढ़ियों से होते हुए इमारत की ऊपरी मंजिल की ओर बढ़ने लगीं.
उन्होंने बताया कि अग्निकांड के समय रिहायशी इमारत में कुल 16 लोग मौजूद थे. थाना प्रभारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -