एक्सप्लोरर
Madhya Pradesh : पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन हुईं पद्म भूषण सम्मानित, राजनीति का एक ये बड़ा रिकार्ड भी बना चुकी हैं ‘ताई’
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/ceeee8ba4d2aa615783e62b90807e847_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुमित्रा महाजन
1/6
![Sumitra Mahajan News: इंदौर मंगलवार को उस वक्त गौरवान्वित होते हुए नजर आया जब देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को पद्मभूषण से नवाजा गया. सुमित्रा महाजन को आज यानि मंगलवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से नवाजा है. बता दें कि ताई को ये सम्मान राजनीति में उनके अहम और विशेष योगदान के लिए दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/5e80cf8e5c213993bf12cb38830829ee3864d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Sumitra Mahajan News: इंदौर मंगलवार को उस वक्त गौरवान्वित होते हुए नजर आया जब देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को पद्मभूषण से नवाजा गया. सुमित्रा महाजन को आज यानि मंगलवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से नवाजा है. बता दें कि ताई को ये सम्मान राजनीति में उनके अहम और विशेष योगदान के लिए दिया गया है.
2/6
![आपको बता दें इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. इस सम्मान पाकर खुश होते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने हमेशा अपनी सभी भूमिकाओं में सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार काम किया है, शायद यही वजह है कि मुझे ये सम्मान दिया जा रहा है. अगर आपका काम प्रामाणिक है, तो इसका फल भी आपको जरूर मिलेगा.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/842584cab2866a5d21e0e99216e3803d5f952.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. इस सम्मान पाकर खुश होते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने हमेशा अपनी सभी भूमिकाओं में सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार काम किया है, शायद यही वजह है कि मुझे ये सम्मान दिया जा रहा है. अगर आपका काम प्रामाणिक है, तो इसका फल भी आपको जरूर मिलेगा.’
3/6
![सुमित्रा महाजन 'ताई' का जन्म 12 अप्रैल साल 1943 को महाराष्ट्र में हुआ था. और महज 22 साल की उम्र में उनकी शादी इंदौर के एडवोकेट जयंत महाजन से हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/70c6bc083b5ae4389f6c0001f624f608f7ecc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुमित्रा महाजन 'ताई' का जन्म 12 अप्रैल साल 1943 को महाराष्ट्र में हुआ था. और महज 22 साल की उम्र में उनकी शादी इंदौर के एडवोकेट जयंत महाजन से हो गई थी.
4/6
![देश में ‘ताई’ के नाम से फेमस सुमित्रा महाजन ने साल 1980 में राजनीति कदम रखा था. और साल 1989 में उन्होंने पहली बार पूर्व मंत्री प्रकाशचंद्र सेठी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/de1894d52bcaccd17f215bd56a127d1dca14b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश में ‘ताई’ के नाम से फेमस सुमित्रा महाजन ने साल 1980 में राजनीति कदम रखा था. और साल 1989 में उन्होंने पहली बार पूर्व मंत्री प्रकाशचंद्र सेठी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी.
5/6
![आपको बता दें कि सुमित्रा महाजन देश की एकमात्र महिला सांसद हैं, जिन्होंने एक ही लोकसभा क्षेत्र से और एक ही पार्टी से लगातार 8 बार लोकसभा चुनाव जीता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/8c97a571f92cc92ca87d478796cb019e9aa7a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि सुमित्रा महाजन देश की एकमात्र महिला सांसद हैं, जिन्होंने एक ही लोकसभा क्षेत्र से और एक ही पार्टी से लगातार 8 बार लोकसभा चुनाव जीता था.
6/6
![सुमित्रा महाजन की मानें तो उन्हें ये सम्मान मिलना बहुत बड़ी औऱ गर्व की बात है. इसके पीछे सभी शहरवासियों का आशीर्वाद और प्यार है. सभी का इसमें खास योगदान रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/cc6542c25580b689f5e25398deb66c7cc7fac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुमित्रा महाजन की मानें तो उन्हें ये सम्मान मिलना बहुत बड़ी औऱ गर्व की बात है. इसके पीछे सभी शहरवासियों का आशीर्वाद और प्यार है. सभी का इसमें खास योगदान रहा है.
Published at : 10 Nov 2021 07:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)