Madhya Pradesh : पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन हुईं पद्म भूषण सम्मानित, राजनीति का एक ये बड़ा रिकार्ड भी बना चुकी हैं ‘ताई’
Sumitra Mahajan News: इंदौर मंगलवार को उस वक्त गौरवान्वित होते हुए नजर आया जब देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को पद्मभूषण से नवाजा गया. सुमित्रा महाजन को आज यानि मंगलवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से नवाजा है. बता दें कि ताई को ये सम्मान राजनीति में उनके अहम और विशेष योगदान के लिए दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. इस सम्मान पाकर खुश होते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने हमेशा अपनी सभी भूमिकाओं में सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार काम किया है, शायद यही वजह है कि मुझे ये सम्मान दिया जा रहा है. अगर आपका काम प्रामाणिक है, तो इसका फल भी आपको जरूर मिलेगा.’
सुमित्रा महाजन 'ताई' का जन्म 12 अप्रैल साल 1943 को महाराष्ट्र में हुआ था. और महज 22 साल की उम्र में उनकी शादी इंदौर के एडवोकेट जयंत महाजन से हो गई थी.
देश में ‘ताई’ के नाम से फेमस सुमित्रा महाजन ने साल 1980 में राजनीति कदम रखा था. और साल 1989 में उन्होंने पहली बार पूर्व मंत्री प्रकाशचंद्र सेठी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी.
आपको बता दें कि सुमित्रा महाजन देश की एकमात्र महिला सांसद हैं, जिन्होंने एक ही लोकसभा क्षेत्र से और एक ही पार्टी से लगातार 8 बार लोकसभा चुनाव जीता था.
सुमित्रा महाजन की मानें तो उन्हें ये सम्मान मिलना बहुत बड़ी औऱ गर्व की बात है. इसके पीछे सभी शहरवासियों का आशीर्वाद और प्यार है. सभी का इसमें खास योगदान रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -