Ashutosh Rana Birthday: वकील बनते-बनते एक्टर बन गए मध्य प्रदेश के छोटे से गांव के रहने वाले Ashutosh Rana, जानिए दिलचस्प किस्से
Birthday Special: मध्य प्रदेश के छोटे से गांव गाडरवाडा के रहने वाले आशुतोष राणा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. आर्ट फिल्मों में शानदार अभिनय से लेकर कमर्शियल फिल्मों में एक भरोसेमंद नाम बने हैं. करीब दो दशक से ज्यादा लंबे करियर में आशुतोष राणा ने कई शानदार किरदार निभाकर दर्शकों पर छाप छोड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर किरदार में डाली जान- आशुतोष राणा के एक्टिंग स्टाइल का एक बड़ा तबका जोरदार फैन है. गंभीर से गंभीर किरदार हो या फिर खूंखार विलेन को पर्दे पर उतारना हो, या किसी कॉमिक कैरेक्टर में जान डालनी हो आशुतोष राणा ये सब कुछ बड़ी सहजता के साथ कर जाते हैं. आज आशुतोष राणा के जन्मदिन पर आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी अनकही बातें बताएंगे .
जन्म - आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के गाडरवाडा में हुआ था. आशुतोष राणा की पढ़ाई का ज्यादातर हिस्सा मध्य प्रदेश में ही पूरा हुआ. आपको जानकर हैरानी होगी कि, आशुतोष राणा ने ग्यारहवीं की परीक्षा पास की थी तो उनके गांव में इसका जोरदार जश्न मनाया गया था. और गांव में एक रैली निकालकर ढोल-नगाड़े के साथ लोग झूमे थे. इसका जिक्र आशुतोष राणा के भाई ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
गांव की रामलीला में रावण बनते थे आशुतोष - आशुतोष राणा का एक्टिंग के प्रति झुकाव बचपन से ही था. वो गाडरवाडा की गलियों में नाटक किया करते थे. इसके अलावा अपने इलाके की रामलीला में आशुतोष हमेशा रावण का किरदार निभाया करते थे,
लॉ प्रैक्टिस करना चाहते थे आशुतोष - बहुत कम लोग जानते हैं कि, एलएलबी की पढ़ाई करने वाले आशुतोष राणा लॉ प्रैक्टिस करना चाहते थे. लेकिन उनके गुरु की एक सलाह ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी. दरअसल आशुतोष अपने गुरु को बेहद सम्मान देते हैं और उन्होंने आशुतोष को फिल्म लाइन में करियर बनाने की सलाह दी थी.
गुरू की सलाह पर शुरू की एक्टिंग - गुरु की सलाह के बाद आशुतोष राणा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और उनका अभिनय की दुनिया का सफर शुरु हो गया. पढ़ाई के बाद आशुतोष को एनएसडी में ही जॉब ऑफर मिल गया था. लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल को चुना.
इन टीवी शो में छोड़ी एक्टिंग की छाप - आशुतोष राणा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने छोटे पर्दे पर स्वाभिमान सीरियल से करियर शुरु किया. इसके बाद आशुतोष राणा ने फर्ज, साजिश, कभी कभी और वारिस जैसे टीवी शोज में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी.
टीवी से तय किया फिल्मों तक का सफर - टीवी के पर्दे से शुरू हुआ सफर सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचा. आशुतोष राणा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कृष्णा अर्जुन, दुश्मन और गुलाम जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन आशुतोष राणा को पहचान मिली फिल्म संघर्ष में निभाए अपने किरदार से. 1999 में आई इस फिल्म में आशुतोष राणा साल 2000 का बेस्ट निगेटिव रोल के लिए जी सिने अवॉर्ड और फिल्मीफेयर अवॉर्ड मिला था.
इन फिल्मों में किया काम - इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री में उनके जुझारू रवैये और शानदार एक्टिंग का लोहा माना जाने लगा. इसके बाद आशुतोष राणा ने बादल, राज, अनर्थ, हासिल, कलयुग, जिला गाजियाबाद, शोरगुल, सोनचिड़िया, वॉर और पगलैट जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है. वो हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज छत्रसाल में अहम किरदार निभाते दिख रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -