Khargone Accident: खरगोन बस एक्सीडेंट में 24 लोगों की गई जान, दर्दनाक तस्वीरों में देखें 'मौत का मंजर'
खरगोन में एक बस नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई. खरगोन ठीकरी मार्ग पर यह हादसा हुआ है.पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखरगोन सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया और तत्काल सहायता राशि का एलान किया.
एमपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. इसके अलावा, मामूली घायलों को 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी.
मामला खरगोन जिले के डोंगरगांव में मंगलवार सुबह 5.30 साढ़े बजे का है, जब यह हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस एक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी.
घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. वहीं, स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़े. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
इस सड़क हादसे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. अभी प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है. रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने काम किया जा रहा है.
पुल की रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में बस गिरी है 24 लोगों की मौत हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -