Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, लगातार हो रही बारिश से हुए कई हादसे
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर है. इस दौरान कई स्थानों पर बारिश के कारण हुए हादसे सामने आए हैं. वहीं मंदसौर में बाढ़ में बह जाने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उज्जैन में बोलेरो जीप बाढ़ में बह गई. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं. बारिश और बाढ़ के कारण कुछ हादसे भी हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भानपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम ढाबला माधोसिंह-कैथूली मार्ग पर पुलिया नहीं बनने से एक और हादसा हो गया. सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद ग्राम संधारा निवासी एक महिला व पुत्र बाइक से नाले को पार कर रहे थे. इसी दौरान बहाव तेज होने से बाइक के गिरने से महिला तेज बहाव में बहती चली गई. युवक को आसपास के ग्रामीणों ने बचाया लिया, जबकि महिला की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.
मध्यप्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, नसरुल्लागंज आदि इलाकों में रुक रुक कर भारी वर्षा हो रही है. भारी वर्षा के कारण तवा नदी के डैम खोलने पड़े है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र का नागपुर मार्ग को भी अवरुद्ध हो गया है. अभी आने वाले 24 घंटे में भी नर्मदा पुरम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.
सूचना के तुरंत बाद भानपुरा टीआई अवनीश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक अभी पुलिया का कार्य चल रहा है और इसी दौरान यह हादसा हो गया है. इसी तरह उज्जैन में महिदपुर मार्ग पर नारायणा के समीप एक नाला उफान पर होने की वजह से बोलेरो जीप बह गई. यह बोलेरो जीप महिदपुर के पास रहने वाले महेश नामक व्यक्ति की बताई जा रही है. महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि जब जीप बालोदा से निकल रही थी, उसी समय अचानक नाला उफान पर आ गया. वैसे महेश को दो लोगों ने बचा लिया लेकिन जीप बह गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -