मध्य प्रदेश में मानसून कब देगा दस्तक? मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, आज इन जिलों में जमकर होगी बारिश
वही मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार, मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. संभावना है कि अगले 3 दिन में मानसून प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य शहरों में दस्तक दे देगा.
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई शहरों में हवा-आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.
वहीं प्रदेश के बाकि शहरों में ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्मी का असर रहेगा.
बारिश के बाद बड़े शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.0 रहा.
इंदौर में अधिकतम तापमान 33.8, न्यूनतम 24.7, ग्वालियर में 38.6-29.0, जबलपुर में 35.8-24.2 और उज्जैन में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा 26.0 रहा.
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में पूर्वी हिस्से में 18 जून को मॉनसून आने की संभावना थी. लेकिन इनमें देरी हो रही है. वहीं एमपी में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -