एक्सप्लोरर
Madhya Pradesh: देवास की दबंग SDM प्रिया वर्मा ने रचाई शादी, बीजेपी नेता को थप्पड़ मारकर चर्चा में आईं थीं

एसडीएम प्रिया वर्मा
1/6

मध्य प्रदेश के देवास जिला स्थित कन्नोद की दबंग एसडीएम प्रिया वर्मा ने शादी रचा ली है. प्रिया वर्मा ने डीएसपी पद पर तैनात आशीष पटेल संग सात फेरे लिए हैं. एसडीएम प्रिया वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं हैं.
2/6

बता दें कि ये वही प्रिया वर्मा हैं जिन्होंने सीएए के समर्थन में रैली कर रहे बीजेपी नेता को थप्पड जड़ दिया था. प्रिया वर्मा का थप्पड़कांड का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वाकये के बाद प्रिया वर्मा की काफी आलोचना भी हुई थी. शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें चेतावनी भी दी थी. हालांकि बाद में मामले का सच भी सामने आ गया था.
3/6

प्रिया वर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फेसबुक पेज पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रिया काफी दबंग एसडीएम मानी जाती हैं. वह कभी वाहन रोककर स्कूली लड़कियों के बात करने लगती हैं तो कभी अतिक्रमण हटाने पहुंच जाती है. उनका ये स्टाइल चर्चा में बना रहता है.
4/6

प्रिया वर्मा मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के छोटे से मांगलिया गांव की रहने वाली हैं. वर्तमान में वह कन्नौद में डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) के रूप में कार्यरत हैं. जबकि उनके पति आशीष पटेल भी देवास के कन्नौद में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. प्रिया वर्मा के पिता का नाम महेश किरण और माता का नाम किरण वर्मा है. प्रिया एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. बता दें, प्रिया वर्मा महज 21 साल की उम्र में डिप्टी कलेक्टर बन गई थीं.
5/6

वर्ष 2014 में प्रिया वर्मा ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी. इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग भैरवगढ़ जेल में बतौर जेलर थी. उसके बाद उनकी पदोन्नति हुई और वह वर्ष 2015 में डीएसपी बनीं. वहीं प्रिया वर्मा ने 2017 में एमपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी और चौथी रैंक हासिल की. इसके बाद वे डिप्टी कलेक्टर बनीं.
6/6

बता दें, प्रिया आईएएस बनना चाहती हैं, जिसके लिए वह तैयारी कर रही हैं.
Published at : 01 Dec 2021 10:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion