Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: क्राइम फ्री सिटी के लिए पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, रातभर चली बदमाशों की धरपकड़, देखें तस्वीरें
Indore News: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) को अपराध मुक्त करने को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने देर रात ऑपरेशन प्रहार चलाया. इस अभियान में चार एडिशनल डीसीपी, एसीपी सहित 1000 पुलिसकर्मियों भी मौजूद रहें. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर से देर रात बड़ी संख्या में बदमाशों को किया गिरफ्तार गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर दो 2 बड़े शहर है. जहां सरकार पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया था. उम्मीदें थी कि ये सिस्टम लागू होने के बाद अपराधियों में भय और आम जनता के बीच पुलिस का एक नया सामंजस्य स्थापित होगा. लेकिन हाल ही के दिनों में बढ़ रहे अपराधों की वजह से जहां एक और जनता में डर का माहौल था, तो दूसरी पुलिस प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे थे.
इसी को लेकर आला अधिकारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद शहर में बड़े अभियान के रूप में ऑपरेशन प्रहार चलाने का दिशा निर्देश दिया गया. मंगलवार और बुधवार की रात 4 डीसीपी एडिशनल, एसपी और लगभग 36 थाना प्रभारी और 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों इस अभियान में शामिल हुए. इस दौरान 12:00 बजे से रात्रि 3:00 बजे तक पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया. वहीं जहां डीसीपी स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर मौजूद रहें. इस ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर में नकाबजनी ,चोरी ,लूट ,चाकूबाजी, जिला बदर और स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ की गई. इस दौरान 1700 से भी अधिक बदमाशों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है.
पकड़े गए बदमाशो में उच्च न्यायालय के लंबित 322 समन्स तामील किये गए. 281 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. अवैध शराब बेचने वाले 77 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 42, एनडीपीएस के तहत 6 आरोपी, फरार आरोपी 66, सूचीबद्ध गुंडे 291, 144 का उलंघन करने वाले 2 और 666 वारंट भी तामील की गए.
बता दें कि इन्दौर शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष अभियान चलाया गया था. जहां शराब पीने के बाद ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही नशेड़ियों का अड्डा बन चुके रेस्टोरेंट, पब, बार औऱ कैफों पर भी पुलिस ने देर रात दबिश दी. जहां अनियमितता मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पब-बार मैनेजर को पकड़ कर कार्रवाई की गई है. बहरहाल पुलिस के द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन के तहत शहर में आम जनता के बीच एक सामंजस्य स्थापित करना और शहर में शांति कानून व्यवस्था को बनाए रखना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -