In Pics: मध्य प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, जान हथेली पर रखकर उफनती नदी पार कर रहे लोग, देखिए हैरान कर देने वाली तस्वीरें
MP News - मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की वजह से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके लोग जान हथेली पर उज्जैन की शिप्रा नदी पर बने पुल को पार कर रहे हैं. उफनती नदी को पार करते हुए लोगों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. भोपाल, नर्मदा पुरम और उज्जैन संभाग को भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट किया गया है. उज्जैन में संभाग में येलो अलर्ट है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. नदी का छोटा पुल पूरी तरह पानी में डूब चुका है. लोग जल्दबाजी के चक्कर में जान हथेली पर रखकर पुल से गुजर रहे है. पुल का आसपास के कई मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं.
यहां कभी भी पानी बढ़ने पर बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन लोग गंभीरता समझने को तैयार नहीं है. सबसे बड़ी बात ये है कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा भी इस मामले में कोई इंतजाम नहीं किए गए है, जबकि घाटों पर तैनात तैराक दल की कोई सुनने को तैयार नहीं है. तैराक दल के सदस्य प्रतीक के मुताबिक लोगों को जब समझाया गया तो, वो मानने को तैयार नहीं होते हैं ज्यादा रोकने पर वो विवाद करने लगते हैं.
छोटे बच्चे से लेकर बड़े और महिलाएं तक घुटने से ऊपर पानी होने के बावजूद पुल को पैदल ही पार कर रहे हैं. इसके अलावा वाहनों में सवार लोग भी जोखिम उठाने में पीछे नहीं है. जोखिम उठा रहे लोगों से जब बात की गई तो उनके पास एक ही तर्क है- घर जल्दी जाना है, इसके अलावा जोखिम उठाने का कोई दूसरा कारण सामने नहीं आया.
सुनीता बाई के मुताबिक उन्हें घर जल्दी जाना था इसलिए उन्होंने शिप्रा नदी का पुल पार कर लिया. उन्हें इस बात का एहसास भी था कि घटना हो सकती है मगर उन्होंने कदम आगे बढ़ा लिया. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक एबीपी न्यूज़ के माध्यम से जो मामला सामने आया है, वो वास्तव में गंभीर है.
उन्होंने कहा कि, शिप्रा नदी उफान पर है और ऐसी स्थिति में पुल पार करना बेहद खतरनाक है. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. छोटे पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कराई जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -