एक्सप्लोरर
Holi 2022: इंदौर के बाजरों में बिक रही हैं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली पिचकारियां, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/d9b73c591a6c60c503a47c0973d36749_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की तस्वीर वाली पिचकारी, इंदौर
1/5
![होली (Holi) का त्यौहार रंगों, उमंगों और प्रेम का पर्व है. इस रंग में रंग कर ऊंच-नीच, जाती, समाज की खाई समाप्त हो जाता है. होली के त्यौहार में बस कुछ ही दिन बाकि रह गए, लोगों में अभी से इसको लेकर भारी उत्साह नजर रहा है. होली को लोग विशेष बनाने के लिए, लोग अलग तरीका अपनाते हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में दुकानों पर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तस्वीरें लगी हुई पिचकारियां बिक रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/19214965f29f9789e8c6530960c535a01f6f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली (Holi) का त्यौहार रंगों, उमंगों और प्रेम का पर्व है. इस रंग में रंग कर ऊंच-नीच, जाती, समाज की खाई समाप्त हो जाता है. होली के त्यौहार में बस कुछ ही दिन बाकि रह गए, लोगों में अभी से इसको लेकर भारी उत्साह नजर रहा है. होली को लोग विशेष बनाने के लिए, लोग अलग तरीका अपनाते हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में दुकानों पर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तस्वीरें लगी हुई पिचकारियां बिक रही हैं.
2/5
![वेसे तो इंदौर वासियों का राजनीति प्रेम किसी से छुपा नहीं है, प्रियंका गांधी तस्वीरों वाली इस पिचकारी की बाजारों में खूब मांग है. कांग्रेस नेत्री के अलावा फिल्म जगत, टीवी पर दिखाये जाने वाले कई मशहूर कार्टून वाली तस्वीरों वाली पिचकारियां भी लोग खूब खरीदना पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/09e03111832497f97c8e90eee848c8e49fcf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेसे तो इंदौर वासियों का राजनीति प्रेम किसी से छुपा नहीं है, प्रियंका गांधी तस्वीरों वाली इस पिचकारी की बाजारों में खूब मांग है. कांग्रेस नेत्री के अलावा फिल्म जगत, टीवी पर दिखाये जाने वाले कई मशहूर कार्टून वाली तस्वीरों वाली पिचकारियां भी लोग खूब खरीदना पसंद करते हैं.
3/5
![इंदौर के बाजारों में बिकने वाले प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली पिचकारियों पर अलग-अलग रंगों की तस्वीरें हैं. इन पिचकारियों पर कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक झंडे के साथ, चुनावी निशान हाथ का पंजे की भी तस्वीत लगी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/292f9b1ca5f0ab26f46f06ff3e320e3119090.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर के बाजारों में बिकने वाले प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली पिचकारियों पर अलग-अलग रंगों की तस्वीरें हैं. इन पिचकारियों पर कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक झंडे के साथ, चुनावी निशान हाथ का पंजे की भी तस्वीत लगी है.
4/5
![इंदौर के बाजार में बच्चों के लिए पिचकारियों की कई नई वैरायटी मौजूद है. इसमें सीजफायर, टैंक, प्रेशर गन, फैंसी पंप जैसी कई अलग-अलग पिचकारियां मौजूद हैं. शहर के थोक बाजारों में 10 से लेकर 1 हजार रुपए तक की पिचकारियां मौजूद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/c7c7adeef5d319ec3623a7f71d6d7706174f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर के बाजार में बच्चों के लिए पिचकारियों की कई नई वैरायटी मौजूद है. इसमें सीजफायर, टैंक, प्रेशर गन, फैंसी पंप जैसी कई अलग-अलग पिचकारियां मौजूद हैं. शहर के थोक बाजारों में 10 से लेकर 1 हजार रुपए तक की पिचकारियां मौजूद हैं.
5/5
![पिछले दो सालों से कोरोना और लॉकडाउन के कारण इंदौर सहित पूरे देश के लोगों के उत्साह का रंग फीका हो गया था. इस साल स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों में होली को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है, इंदौर के बजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/79e330d3694a66359bc9629a662946faaeb35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले दो सालों से कोरोना और लॉकडाउन के कारण इंदौर सहित पूरे देश के लोगों के उत्साह का रंग फीका हो गया था. इस साल स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों में होली को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है, इंदौर के बजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है.
Published at : 16 Mar 2022 09:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion