MP News: 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में चीतों के पिंजरे का लीवर घुमाएंगे PM मोदी, जानिए कैसी है तैयारियां
Jabalpur News: कभी देश के जंगलों की शान रहे चीता 70 साल बाद भारत की धरती पर एक बार फिर दहाड़ेंगे. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) . पीएम मोदी पिंजरों का गेट खोलकर 8 चीतों को कूनो की आबोहवा में नए जीवन के लिए छोड़ेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक कूनों में दो नर और एक मादा चीते को प्रधानमंत्री मोदी खुद छोड़ेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हो रही इस ऐतिहासिक घटना के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है.कहा जा रहा है कि चीतों के पिंजरे के ठीक ऊपर प्रधानमंत्री मंत्री के औपचारिक कार्यक्रम का मंच सजेगा. इस मंच की ऊंचाई 10 से 12 फीट रखी जा रही है. मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह और मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह होंगे.इसी मंच के ठीक नीचे 6 फीट के पिंजरे में कैद चीते प्रधानमंत्री द्वारा गेट खोले जाने पर कूनो नेशनल पार्क के जंगल में पहला कदम रखेंगे.
फिलहाल,नामीबिया से 8 चीतों को लाने पर सहमति बनी है और 16 सितंबर को विशेष विमान से ये उड़ान भरेंगे. इसमें 5 नर और 3 मादा होंगे. सब अलग-अलग पिंजरों में आएंगे. कूनो आने के बाद भी नर और मादा चीतों को अलग-अलग ही रखा जाएगा. दो नर चीते एक साथ रखे जाएंगे, लेकिन मादा चीता क्वारैंटाइन सेंटर में एक ही रहेगी.
नामीबिया से 16 सितंबर को इन चीतों को स्पेशल प्लेन से रवाना किया जाएगा.ये सीधे जयपुर लैंड करेंगे.इसके बाद एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से इन्हें सीधे कूनो नेशनल पार्क के बीचो-बीच उतारा जाएगा.यहां पहले से चीतों के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड तैयार हैं. वन मंत्री विजय शाह के मुताबिक प्रधानमंत्री के आने से ठीक 4 घंटे पहले चीते कूनो पहुंचेंगे.सुबह 8 बजे कूनो नेशनल पार्क में चीतों की आमद हो जाएगी.जब प्रधानमंत्री मोदी उनके पिंजरों को खोलेंगे,तब तक वे कूनो के मौसम और ईको सिस्टम में एडजस्ट भी हो जाएंगे.
पार्क प्रबंधन के मुताबिक टिकटौली गेट से 18 किलोमीटर भीतर 5 हेलीपैड बने हैं.तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा के लिए आए हेलीकॉप्टर के लिए रिजर्व हैं.यहां से 500 मीटर के दायरे में 10 से 12 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्म नुमा मंच होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सीमित संख्या में वीआईपी को मिलेगी.
शनिवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में ठीक 12.05 बजे लीवर हैंडल घुमाकर चीते के पिंजरे का गेट खोलेंगे.पिंजरों के गेट स्लाइडिंग होंगे,जो लीवर घूमते ही ये खुल जाएंगे.यहां चीतों के लिए क्वारंटाइन सेंटर होगा,जहां अगले कुछ दिनों तक इन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा.मंच से 50 फीट की दूरी पर ऐनक्लोजर में चीतों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बने है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -