MP News: होली और जुम्मे की नमाज को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट, कई शहरों में फ्लैग मार्च

होली का पर्व और पवित्र रमजान महीने में जुम्मे की नमाज का एक साथ सहयोग बन रहा है, जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है. बुधवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. गुरुवार-शुक्रवार को भी पुलिस के जबरदस्त इंतजाम देखने को मिलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2 मार्च से शुरू हुए रमजान 29-30 मार्च तक चलेंगे. इसी बीच होली और रंग पंचमी सहित अन्य त्योहार भी आ रहे हैं. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के साथ-साथ होली का पर्व भी मनाया जाएगा. इसी को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस के इंतजाम गुरुवार से ही लगा दिए जाएंगे. जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक होली पर्व पर ड्रोन कैमरे से सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग की जाएगी.
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि होली को लेकर धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक होली पर्व पर अतिरिक्त बल लगाया गया है.
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया है. इसके अलावा होली के दिन कुछ इलाकों की यातायात व्यवस्था भी परिवर्तित की गई है.
इंदौर जिले के महू में हाल ही में पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति देखने को मिली थी. हालांकि अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है, बावजूद इसके इंदौर, महू सहित आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
प्रशासनिक को पुलिस अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक शांति समिति की बैठक लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है.
होली पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इंदौर के एसीपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक गुरुवार से ही चेकिंग अभियान के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों को सौंप दी जाएगी. इंदौर में अतिरिक्त बल लगाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -