Rahul Dravid : इंदौर से है राहुल द्रविड़ का खास रिश्ता, पिता रहे फैक्ट्री वर्कर, वाइफ हैं डॉक्टर...जानिए कैसी है क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ
Rahul Dravid Profile: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (rahul dravid) अब टीम इंडिया का हेड कोच बन गए है. क्रिकेट की दुनिया में कई रिकार्ड अपने नाम करने वाले राहुल द्रविड़ का मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) शहर से बहुत ही गहरा नाता है. बता दें कि राहुल का जन्म इंदौर में हुआ था और उन्होंने अपना बचपन भी यही बिताया है. चलिए बताते हैं आपको राहुल द्रविड़ की लाइफ के कुछ अनसुने पहलू........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी साल 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (indore city) में हुआ था. वो बहुत ही सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखते है. राहुल के बचपन का आधा हिस्सा इंदौर में ही बीता है.
राहुल बचपन से ही क्रिकेट के फैन थे. और अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे. कुछ वक्त इंदौर में रहने के बाद राहुल की फैमिली बैंगलोर में शिफ्ट हो गई. राहुल के पिता एक जैम बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे और मां बैंगलोर के विश्वेश्वराय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर थीं.
राहुल ने भले ही इंदौर से दूरी बना ली हो लेकिन अभी भी उनका दिल वहीं बसता है. बता दें कि राहुल के भाई अभी भी इंदौर शहर में ही रहते हैं. इसलिए वो अक्सर वहां आया-जाया करते हैं. आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि, राहुल को क्रिकेट का इतना शौक था कि वो अपने दोस्त के घर में बने गैराज में जाकर क्रिकेट खेलते थे.
राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता पेंढारकर पेशे से मेडिकल सर्जन हैं. दोनों ने साल 2003 में बैंगलोर में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी की थी.दोनों के दो बच्चे भी हैं.
बताते चलें कि राहुल 48 साल के हो चुके है. उन्होंने सीनियर टीम को भी सेवाएं दी हैं. वर्तमान में वो नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के डायरेक्टर भी बने हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -