एक्सप्लोरर
Sagar News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा गया NSUI का राष्ट्रीय पदाधिकारी, ऐसे खुली पोल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/1e868c145e292e78832ad8cf308877e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में धोखाधड़ी
1/6
![Sagar News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) के तहत हर जोड़े को 55 हजार की राशि दी जाती है. इसी वजह से राज्य में शादियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी बीच कुछ लोग इस योजना का गलत फायदा उठाते हुए भी नजर आए है. पैसों के लालच में वो दोबारा शादी कर रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है एमपी के सागर से. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/d1877fe1a591e0f023daf0c057fcaec89a9fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Sagar News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) के तहत हर जोड़े को 55 हजार की राशि दी जाती है. इसी वजह से राज्य में शादियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी बीच कुछ लोग इस योजना का गलत फायदा उठाते हुए भी नजर आए है. पैसों के लालच में वो दोबारा शादी कर रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है एमपी के सागर से. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं......
2/6
![दरअसल सागर में भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था. जिसमें करीब 135 जोड़ो की शादियां सम्पन्न हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/c1d3a34318a59bfdc370c7b03c4d818c2cca7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल सागर में भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था. जिसमें करीब 135 जोड़ो की शादियां सम्पन्न हुई.
3/6
![इस समारोह में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह,कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण शामिल हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/30ecd650d8bb1c7cf0f69a91b516c624a01e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस समारोह में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह,कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण शामिल हुए थे.
4/6
![बता दें कि इस योजना के तहत शादी करने वाले सभी जोड़ों की छानबीन की जाती है. वहीं सागर में आयोजित किए गए इस शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों पर नजर रखी जा रही थी.इसी दौरान मंडप में एक जोड़े पर नजर पड़ी. जो सन्दिग्ध लगा. जैसे ही विधायक शेलेन्द्र जैन वहां पहुंचे. तो पूछताछ में उस जोड़े की पोल खुल गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/6866705e1f03f51ceeff1cc57811fb5d9d92a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस योजना के तहत शादी करने वाले सभी जोड़ों की छानबीन की जाती है. वहीं सागर में आयोजित किए गए इस शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों पर नजर रखी जा रही थी.इसी दौरान मंडप में एक जोड़े पर नजर पड़ी. जो सन्दिग्ध लगा. जैसे ही विधायक शेलेन्द्र जैन वहां पहुंचे. तो पूछताछ में उस जोड़े की पोल खुल गई.
5/6
![यहां कांग्रेस संगठन NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक और आईटी सेल में प्रदेश सचिव और विवाहित नैतिक चौधरी CM कन्यादान योजना के तहत दोबारा शादी करते मिले. जिसके बाद मौके पर मौजूद मोतीनगर थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर ले गई. बता दें कि नैतिक चौधरी की इसी मई के महीने में धूमधाम से शादी हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/d81346208cb502b1d5d86415d54e1f66dcef4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां कांग्रेस संगठन NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक और आईटी सेल में प्रदेश सचिव और विवाहित नैतिक चौधरी CM कन्यादान योजना के तहत दोबारा शादी करते मिले. जिसके बाद मौके पर मौजूद मोतीनगर थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर ले गई. बता दें कि नैतिक चौधरी की इसी मई के महीने में धूमधाम से शादी हुई थी.
6/6
![विधायक शेलेन्द्र जैन ने बताया कि, इस तरह से शादी करना गलत है. चाहे अपराधी किसी भी दल का हो. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. इसलिए मैंने FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/b5fc17c0c2437c8e564199451836a6538f587.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विधायक शेलेन्द्र जैन ने बताया कि, इस तरह से शादी करना गलत है. चाहे अपराधी किसी भी दल का हो. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. इसलिए मैंने FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए है.
Published at : 27 May 2022 12:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)