MP: मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी गोद लेकर भूल गए शिवराज के मंत्री, तस्वीरें में देखें कैसे हैं हालात
सीहोर: आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा दिशा सुधरने के लिए और मध्यप्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार नई-नई पहल जरूर कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील रंग नहीं ला रही है. क्योंकि आंगनबाड़ियों के संचालन में लोग आगे आए जरूर थे. लेकिन सिर्फ औपचारिकता निभा कर भूल गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 फरवरी को सीहोर में आयोजित पोषण अभियान में वर्चुअल जुड़कर प्रदेश के लोगों को संबोधित किया था और कहा था मध्य प्रदेश को कुपोषण मुक्त करना है. मुख्यमंत्री ने मंत्री विधायकों, और अफसरों को एक-एक आंगनबाड़ी को गोद लेने के लिए भी कहा था.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद एक आंगनबाड़ी बुधनी विधानसभा के माथार को गोद लिया था. इसके बाद जिलेभर में विधायको ओर जनप्रतिनिधियों ने एक एक आंगनबाड़ियों को गोद लिया. लेकिन जिन आगनबाड़ी को गोद लिया था वहां 1 महीने के बाद भी आज तक कोई भी नहीं पहुंचा है.
वहीं जब एबीपी न्यूज़ की टीम गोद ली गई आंगनबाड़ियों की हकीकत जानने पहुंचे तो सीहोर के भाजपा विधायक सुदेश राय द्वारा गोद ली गई बढ़ियाखेड़ी के पार्टी मौहल्ले की आंगनबाड़ी खुली तो मिली लेकिन वहा बच्चे नहीं थे.
आनन-फानन में मीडिया के कैमरे देखकर कार्यकर्ता सहायिका आंगनबाड़ी पहुंच गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नेहा से बातचीत की तो उसने कहा विधायक जी ने एक माह पहले बच्चों के लिए कुर्सियां, खिलौने तथा कपडे भी वितरित करने आए थे.इसके बाद नही आए फोन पर चर्चा करते है ओर जानकारी लेते है
इसी तरह जिलेभर की इछावर आष्टा बुधनी नसरुल्लागंज क्षेत्र की आंगनबाड़ियों में जायजा लिया तो आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि और अफसर गोद लेकर नहीं पहुंचे हैं सिर्फ औपचारिकता निभा कर भूल गए.
बच्चों की दशा सुधारने के लिए मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद जिले में असर नही दिख रहा है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -