एक्सप्लोरर
Shubhangi Atre: मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में जन्मी हैं 'अंगूरी भाभी', जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं और कैसे मुंबई पहुंचीं
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/c3f191a8b3e18dfcec196d138bdd0e9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभांगी अत्रे
1/6
![Shubhangi Atre Personal Life: छोटा पर्दा की दुनिया यानि टेलीविजन इंडस्ट्री एंटरटेनमेंट सेक्शन का अहम हिस्सा है. यहां कई शोज ऐसे हैं जो ना सिर्फ दर्शकों के बीच खास जगह बना चुके हैं बल्कि लगातार दर्शकों को मनोरंजन कर रहे हैं. इन्हीं टीवी सीरियल्स में से एक शो भाभी जी घर पर हैं भी है. इस शो में तमाम किरदार दर्शकों को गुदगुदाते रहे हैं. हर किरदार की दर्शकों के बीच अपनी जगह है लेकिन शो का मुख्य किरदार यानि कि अंगूरी भाभी हमेशा से ही फैन्स की लिस्ट में टॉप पर रहा है. अब एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इस किरदार को निभाकर घर घर में जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. अंगूरी भाभी के किरदार में ना सिर्फ शुभांगी ने अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया है बल्कि वो अब लाखों करोड़ों दिलों पर राज भी करती हैं. आज शुभांगी के यहां तक सफर के बारे में आपको बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/a55b999a97a633bbb84372407446faa42eebb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Shubhangi Atre Personal Life: छोटा पर्दा की दुनिया यानि टेलीविजन इंडस्ट्री एंटरटेनमेंट सेक्शन का अहम हिस्सा है. यहां कई शोज ऐसे हैं जो ना सिर्फ दर्शकों के बीच खास जगह बना चुके हैं बल्कि लगातार दर्शकों को मनोरंजन कर रहे हैं. इन्हीं टीवी सीरियल्स में से एक शो भाभी जी घर पर हैं भी है. इस शो में तमाम किरदार दर्शकों को गुदगुदाते रहे हैं. हर किरदार की दर्शकों के बीच अपनी जगह है लेकिन शो का मुख्य किरदार यानि कि अंगूरी भाभी हमेशा से ही फैन्स की लिस्ट में टॉप पर रहा है. अब एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इस किरदार को निभाकर घर घर में जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. अंगूरी भाभी के किरदार में ना सिर्फ शुभांगी ने अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया है बल्कि वो अब लाखों करोड़ों दिलों पर राज भी करती हैं. आज शुभांगी के यहां तक सफर के बारे में आपको बताएंगे.
2/6
![शुभांगी अत्रे का जन्म 11 अप्रैल 1981 को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखा पचमढ़ी में हुई इसके बाद उन्होंने इंदौर में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने MBA की भी डिग्री हासिल की है. शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में काम करते थे जिसकी वजह से उनके काफी ट्रांसफर हुए और उनका परिवार कई अलग-अलग जगहों पर रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/f597f69420ddad00a03d4c84bc8174aa0cf3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभांगी अत्रे का जन्म 11 अप्रैल 1981 को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखा पचमढ़ी में हुई इसके बाद उन्होंने इंदौर में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने MBA की भी डिग्री हासिल की है. शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में काम करते थे जिसकी वजह से उनके काफी ट्रांसफर हुए और उनका परिवार कई अलग-अलग जगहों पर रहा.
3/6
![शुभांगी हमेशा से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना चाहती थीं. हालांकि काफी मशक्कत के बाद पहली बार उन्हें टीवी में काम करने का मौका साल 2007 में मिला था. शुभांगी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो कसौटी जिंदगी की से की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/6ee4ff477f2b65926ae5d30658c2a169ece6f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभांगी हमेशा से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना चाहती थीं. हालांकि काफी मशक्कत के बाद पहली बार उन्हें टीवी में काम करने का मौका साल 2007 में मिला था. शुभांगी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो कसौटी जिंदगी की से की थी.
4/6
![इस शो के बाद शुभांगी ने कस्तूरी, हवन, चिड़िया घर जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई. आखिरकार वो पहुंची कॉमेडी के मशहूर सीरियल भाबीजी घर पर हैं में और अंगूरी भाभी के किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद मशहूर कर दिया. उन्होंने शिल्पा शिंदे को इस शो में रिप्लेस किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/13c7d653293ee759ebd71bec741de976798a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस शो के बाद शुभांगी ने कस्तूरी, हवन, चिड़िया घर जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई. आखिरकार वो पहुंची कॉमेडी के मशहूर सीरियल भाबीजी घर पर हैं में और अंगूरी भाभी के किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद मशहूर कर दिया. उन्होंने शिल्पा शिंदे को इस शो में रिप्लेस किया था.
5/6
![शुभांगी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में बिजनेसमैन पीयूष पुरी से शादी की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शुभांगी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में बिजनेसमैन पीयूष पुरी से शादी की थी.
6/6
![इस कपल की एक बेटी भी हैं जिसका नाम आशी हैं. उनका ससुराल भी मध्य प्रदेश में ही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/c9fb57f95b915de5e1592ae1d72ce993fa668.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस कपल की एक बेटी भी हैं जिसका नाम आशी हैं. उनका ससुराल भी मध्य प्रदेश में ही है.
Published at : 21 Dec 2021 01:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)