In Pics: पुलिस ने निकाली हेकड़ी! गुंडों का निकाला जुलूस, बीच सड़क में एक युवक पर किया था जानलेवा हमला
घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तीनों से उठक-बैठक करवाई और साथ लेकर उनका इलाके में जुलूस निकाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है कि जख्मी युवक नितेश सोनी परसौना गांव का निवासी है. बीते शनिवार के दिन नितेश परसौना तिराहे पर खड़ा था , इसी बीच एक बाइक पर तीन बदमाश आए. बाइक रोककर नितेश से किसी बात को लेकर विवाद करने लगे.
इसके बाद वहां से चल दिये, 5 मिनट बाद फिर से वापस आये और हाथ मे करीब 10 किलो वजनी पत्थर हत्या करने की नीयत से नितेश के मुंह पर फेंक दिए, जिससे नितेश सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया, इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
इसके बाद वहां से चल दिये, 5 मिनट बाद फिर से वापस आये और हाथ मे करीब 10 किलो वजनी पत्थर हत्या करने की नीयत से नितेश के मुंह पर फेंक दिए, जिससे नितेश सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया, इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी देवरी गांव के निवासी है,तीनों आरोपी पेशेवर अपराधी है.
जिस जगह पर अपराधी घटना को अंजाम दिए थे, वहीं पर ले जाकर पुलिस ने तीनों से उठक-बैठक कराई. साथ ही उनके साथ में लेकर इलाके में जुलूस भी निकाला.
कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि तीनों आरोपी हत्या के नियत से युवक पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए थे, पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।उक्त आरोपी पेशेवर अपराधी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -