MP गजब है! 30 फीट की उंचाई पर हवा में लटक कर पूजा, मन्नत के लिए जान का जोखिम, देखिए तस्वीरें
होली का त्यौहार हो या फिर दीपावली का अवसर हो, हर त्यौहार पर अंधविश्वास के चलते मन्नत पूरी करने के लिए जान के जोखिम उठाने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. उज्जैन से इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 30 फीट ऊंची लकड़ी की बल्ली से एक व्यक्ति को लटकाकर पूजा की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली और रंग पंचमी के दौरान उज्जैन संभाग के कई गांव में रहते हुए अंगारों से लोग निकलते हैं. इस दौरान भी जान का जोखिम रहता है लेकिन मन्नत पूर करने के लिए हर जोखिम उठाकर परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है.
लकड़ी की बल्ली से एक व्यक्ति को लटकाकर की जाने वाली इस पूजा को गल महादेव की पूजा कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि यह पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस पूजा को करते समय एक व्यक्ति को हवा में लटकाए जाता है. इस दौरान उक्त व्यक्ति की जान का खतरा भी रहता है.
कई जहग से आने वाले इस तरह की अधिकांश अंधविश्वास से जुड़ी परंपराएं ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती है मगर इसमें शहरी लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस तरह के आयोजनों में हमेशा जान का जोखिम रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -