हाय रे गर्मी! मध्य प्रदेश में 47 के पार पहुंचा पारा, कुछ हिस्सों के लिए IMD ने दी गुड न्यूज
आईएमडी भोपाल सेंटर ने व्हॉट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी दी कि दतिया तापमान के मामले में देश भर में तीसरे नंबर पर रहा. दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47.8 डिग्री यानी सबसे ज्यादा रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगरा में तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का दतिया रहा, जहां टेंपरेचर 47.5 डिग्री देखा गया.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगोंग में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस देखा गया. यह जानकारी आईएमडी भोपाल सेंटर के मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने दी है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में 43.1, भोपाल में 43 और जबलपुर 41 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया.
हालांकि, आईएमडी ने मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक राहत वाला अपडेट भी दिया है. बताया जा रहा है कि एमपी के पूर्व हिस्से में सोमवार यानी आज बिजली और बारिश के आसार हैं.
वहीं, पश्चिमी और पूर्वी एमपी के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति देखी जा सकती है. इनमें से कुछ इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -