In Pics: देश में दूसरे नंबर पर भोपाल में सबसे घना कोहरा, राजा भोज एयरपोर्ट से एक भी फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान
झीलों की नगरी भोपाल दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी कोहरे के आगोश में रही. राजधानी भोपाल में विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक रह गई. घने कोहरे के मामले में राजधानी भोपाल मंगलवार को देश में दूसरे नंबर पर रही. प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी भोपाल में घने कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भई देखा गया. घने कोहरे की वजह से राजाभोज एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आ सकी. इधर मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. मंगलवार की सुबह यूं तो पूरे प्रदेश में ही कोहरे का असर देखा गया, लेकिन सबसे अधिक कोहरा राजधानी भोपाल में नजर आया.
भोपाल के अलावा गुना, सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, रायसेन, उमरिया, खजुराहो, जबलपुर और सागर की सुबह भी घने कोहरे के आगोश में रही. पूरे प्रदेश में विजिबिलिटी 50 मीटर से लेकर 500 मीटर से कम रही. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्के से तेज कोहरे रहने की संभावना जताई है. इनमें रीवा, सागर, चंबल, ग्वालियर, भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, डिंडोरी और दतिया शामिल हैं.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिम से आने वाली नमी के कारण हिमालय में बर्फबारी हुई. हिमालय की बर्फबारी के कारण ही मध्य प्रदेश में ठंड का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अब पूरे प्रदेश में सर्दी का असर जोर पकड़ेगा.
भोपाल में कोहरे का असर हवाई यात्राओं पर भी रहा. कोहरे के चलते भोपाल में विजिबिलिटी कम हुई है. नतीजतन मंगलवार की सुबह से भोपाल एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आई. दिल्ली, मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर सकी.
इण्डिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट्स भी उड़ान नहीं भर सकी. इन फ्लाइट्स को सुबह 5.45 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट्स डिले हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -