एक्सप्लोरर
महाकुंभ में भगदड़ पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, 'दो दिनों से हमें बाहर...'
Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से संयम रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संयम ही संगम है.
![Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से संयम रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संयम ही संगम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/505880c243d7ab10c7d4159f1441ab6b1738149329802957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाकुंभ में मचे भगदड़ पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुख जताया. (फाइल फोटो)
1/7
![Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने कल रात एक वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाई थी और श्रद्धालुओं से आग्रह किया था कि जो जहां हैं, वहीं से स्नान करें. (फाइल फोटो)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/bd279e382ae1ca7ca46c8ce2d91eab0bb1578.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने कल रात एक वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाई थी और श्रद्धालुओं से आग्रह किया था कि जो जहां हैं, वहीं से स्नान करें. (फाइल फोटो)
2/7
![धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. प्रशासन दिन रात यहां मेहनत करके सभी के लिए बेहतर व्यवस्था कर रहा है. निश्चित रूप से महाकुंभ में रात की घटना दिल दहला देने वाली है. इसके लिए हम हनुमान जी के चरणों में बारंबार प्रार्थना करते हैं.(फाइल फोटो)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/231aee0b2e5edc3d73a15b295ce76b3e0ab9b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. प्रशासन दिन रात यहां मेहनत करके सभी के लिए बेहतर व्यवस्था कर रहा है. निश्चित रूप से महाकुंभ में रात की घटना दिल दहला देने वाली है. इसके लिए हम हनुमान जी के चरणों में बारंबार प्रार्थना करते हैं.(फाइल फोटो)
3/7
![उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं भक्तों से बस इतना कहना चाहता हूं कि संयम रखें, यही संगम है. जो जहां हैं वहीं से स्नान करें. लगभग एक महीने का महाकुंभ है, ऐसे में जरूरी नहीं कि आप एक पर्व में ही पहुंचें. इस एक महीने में किसी भी दिन, जब बहुत ज्यादा भीड़ न हो आकर स्नान करें.(फाइल फोटो)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/f35bd078f1e5224d50f1678ed6972437c8a0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं भक्तों से बस इतना कहना चाहता हूं कि संयम रखें, यही संगम है. जो जहां हैं वहीं से स्नान करें. लगभग एक महीने का महाकुंभ है, ऐसे में जरूरी नहीं कि आप एक पर्व में ही पहुंचें. इस एक महीने में किसी भी दिन, जब बहुत ज्यादा भीड़ न हो आकर स्नान करें.(फाइल फोटो)
4/7
![बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा कि हमारे अखाड़ा परिषद के संतों, महापुरुषों ने जो उदारता दिखाई है, वो निश्चित तौर से सिर्फ सनातन धर्म में ही हो सकता है. उन्होंने सुबह के स्नान को शाम में करने का फैसला लिया क्योंकि पहले लोगों की सुरक्षा बहुत ज्यादा जरूरी है. ये बहुत ही अनूठा कार्य किया गया.(फाइल फोटो)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/c7ec0a37fb38da61310fb40cbfdd1a8e1f776.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा कि हमारे अखाड़ा परिषद के संतों, महापुरुषों ने जो उदारता दिखाई है, वो निश्चित तौर से सिर्फ सनातन धर्म में ही हो सकता है. उन्होंने सुबह के स्नान को शाम में करने का फैसला लिया क्योंकि पहले लोगों की सुरक्षा बहुत ज्यादा जरूरी है. ये बहुत ही अनूठा कार्य किया गया.(फाइल फोटो)
5/7
![उन्होंने कहा कि हम फिर भी प्रशासन के लिए कहेंगे कि पूर्णरूप से आपको बल मिले. जो भी यहां आ रहे हैं, वो सुरक्षित अपने घर पहुंचें. कल रात में जो घटना हुई है, जिनके हृदय को ठेस पहुंचा, चोट पहुंची, उनके लिए हम भगवान बालाजी और संन्यासी बाबा के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि उनपर कृपा करें और उनके परिवार को बल दें.(फाइल फोटो)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/d1dbdcfb6bfea31643fd83fe15965beed46bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि हम फिर भी प्रशासन के लिए कहेंगे कि पूर्णरूप से आपको बल मिले. जो भी यहां आ रहे हैं, वो सुरक्षित अपने घर पहुंचें. कल रात में जो घटना हुई है, जिनके हृदय को ठेस पहुंचा, चोट पहुंची, उनके लिए हम भगवान बालाजी और संन्यासी बाबा के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि उनपर कृपा करें और उनके परिवार को बल दें.(फाइल फोटो)
6/7
![पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि संयम ही संगम है. हमें संयम रखना है और विशालकाय जनसमुदाय में हमें प्रशासन के निर्देशों का भी पालन करना है. दो दिन से हमें बाहर नहीं निकलने दिया गया. (फाइल फोटो)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/5f2aaba8cfb3532678c46ed4f71b205345283.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि संयम ही संगम है. हमें संयम रखना है और विशालकाय जनसमुदाय में हमें प्रशासन के निर्देशों का भी पालन करना है. दो दिन से हमें बाहर नहीं निकलने दिया गया. (फाइल फोटो)
7/7
![उन्होंने बताया कि प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि आप निकलेंगे तो उचित नहीं होगा. कल बड़ी मुश्किल से डुबकी लगाने जा पाया. प्रशासन के हर निर्देशों का पालन करना हमसब का दायित्व है क्योंकि वो हमसबके हित में बोल रहा है. मौनी अमावस्या पर जो यहां नहीं आ पाए वो घर बैठकर हवन-पूजन करें. (फाइल फोटो)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/a62355ca2e934895a1d90c3e4b075d80701ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि आप निकलेंगे तो उचित नहीं होगा. कल बड़ी मुश्किल से डुबकी लगाने जा पाया. प्रशासन के हर निर्देशों का पालन करना हमसब का दायित्व है क्योंकि वो हमसबके हित में बोल रहा है. मौनी अमावस्या पर जो यहां नहीं आ पाए वो घर बैठकर हवन-पूजन करें. (फाइल फोटो)
Published at : 29 Jan 2025 04:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)