Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahakal Lok Inauguration: महाकाल लोक के उद्घाटन में शामिल होंगे 50 देशों से आए NRI, यहां खास तस्वीरों में देखें नए कॉरिडोर का एरियल व्यू
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में मंगलवार को महाकाल परिसर में बने महाकाल लोक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करने वाले हैं, इस अविस्मरणीय और ऐतिहासिक आयोजन के करोड़ों देशवासियों के साथ 50 देशों के एनआरआई भी साक्षी बनेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 11 अक्टूबर को उज्जैन में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, जो उज्जैन के इतिहास में एक अविस्मरणीय घटना होगी. प्रधानमंत्री के हाथों होने वाला यह लोकार्पण न सिर्फ उज्जैन बल्कि समूचे मध्यप्रदेश के गौरव को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करेगा.
शर्मा ने कहा इस लोकार्पण कार्यक्रम से 50 देशों के एनआरआई भी जुड़ेंगे. साथ ही प्रदेश के 1070 मंडलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. उज्जैन की भूमि पर भा ज पा मध्यप्रदेश का प्रत्येक कार्यकर्ता और प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर हैं.
शर्मा ने कहा कि प्राचीनतम नगरी उज्जैन धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत समृद्ध और वैभवशाली रही है. इस भूमि पर न सिर्फ आदर्श शासक हुए हैं, बल्कि अपनी कला और लेखनी से इतिहास को समृद्ध बनाने वाले कलाकार और रचनाकार भी हुए हैं. प्राचीनकाल से ही भगवान महाकाल उज्जैन की पहचान रहे हैं और वैश्विक परिदृश्य में उज्जैन को भगवान महाकाल की नगरी के रूप में ही देखा जाता रहा है.
एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से भगवान महाकाल की इस नगरी में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण हो रहा है, जो उज्जैन शहर को और भी भव्यता प्रदान करेगा.
शर्मा ने प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के हाथों होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर, टीवी स्क्रीन पर समारोह का प्रसारण देखकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें.
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि श्री महाकाल लोक परिसर की गूंज विदेशों में भी होगी. करीब 50 देशों के एनआरआई इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वे स्वयं और पार्टी विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधांशु गुप्ता ने 40 देशों में निवासरत मध्यप्रदेश के एनआरआई के साथ वर्चुअल मीटिंग की.
उन्होंने बताया कि इन्हें श्री महाकाल लोक परिसर की भव्यता, सुंदरता और सरकार की प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. सभी एनआरआई से इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का आग्रह किया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है.
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 1070 मंडलों समेत प्रत्येक बूथ पर व्यवस्था की जा रही है, ताकि समाज के प्रबुद्धजन समेत सभी नागरिक इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनें.
शर्मा के मुताबिक मंगलवार को सुबह बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक मंडल समेत हर बूथ पर स्थित देवालयों में स्वच्छता अभियान और शाम के समय दीपोत्सव का आयोजन करेंगे. प्रदेश के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से जल लाकर बीजेपी कार्यकर्ता श्री महाकाल लोक में स्थित रुद्र सागर में प्रवाहित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उद्घाटन से पहले महाकाल लोक पर ट्वीट किया. पीएम ने लिखा- आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है. आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. हर-हर महादेव!
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -