कार्तिक मास में महाकाल की पहली सवारी, मन महेश के रूप में दिए भव्य दर्शन, देखें तस्वीरें
कार्तिक मास के पहले सोमवार भगवान महाकाल ने मन महेश के रूप में प्रजा को दर्शन दिए. नगर भ्रमण से पहले महाकालेश्वर का विधि व्यक्ति पूजन किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि कार्तिक और अगहन मास में भगवान महाकाल इस तरह नगर भ्रमण पर निकलते हैं, जिस तरह सावन और भादो मास में निकलते हैं. उन्होंने बताया कि कार्तिक मास के पहले सोमवार भगवान महाकाल की सवारी निकली. सवारी का स्वरूप सावन और भादो मास की तरह ही था.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले भगवान महाकाल के मुखौटे की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद आरती की गई. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर सवारी को गार्ड आफ आनर दिया गया. इसके बाद सवारी अपने पारंपरिक मार्ग से रामघाट पर पहुंची. जहां भगवान महाकाल का शिप्रा के जल से अभिषेक किया गया.
श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी में पुलिस बैण्ड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पहुंचेगी, वहां मॉ क्षिप्रा के जल से पूजन-अर्चन हुआ.
इसके बाद भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंची.
महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन (मार्गशीर्ष) माह में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियॉ क्रमशः द्वितीय सवारी 11 नवम्बर, तृतीय सवारी 18 नवम्बर तथा शाही सवारी 25 नवम्बर 2024 को निकाली जावेगी. हरिहर मिलन की सवारी रविवार 14 नवम्बर 2024 को निकाली जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -