डमरू बजाकर शिव भक्तों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सावन के सोमवार पर उज्जैन में दिखा अद्भुत नजारा
धार्मिक नगरी उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित शक्ति पथ क्षेत्र में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, इस दौरान शिव भक्तों ने डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर 1300 से ज्यादा शिव भक्तों ने डमरू बजाकर न्यूयॉर्क का रिकॉर्ड तोड़ा दिया. विश्व रिकार्ड बनाने में उज्जैन ही नहीं बल्कि भोपाल और छतरपुर के शिव भक्तों ने भी डमरू बजाकर अपने हिस्सेदारी तय की.
सावन माह का तीसरा सोमवार उज्जैन में नई आभा लेकर आया. महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर 1300 से ज्यादा डमरू वादकों ने मनमोहक लयबद्ध प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
उज्जैन के कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया 1300 से अधिक वादकों ने डमरू वादन कर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क के 488 डमरू वादन का रिकार्ड तोड़ा.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर उज्जैन ने डमरू वादन का विश्व कीर्तिमान रचा. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर ऋषिनाथ ने डमरु वादन के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान महाकाल की पहली सवारी के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डमरू का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की इच्छा जाहिर की थी.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया 25 दलों के 1500 डमरु वादकों ने भस्म आरती की धुन पर डमरु वादन कर भगवान महाकाल की स्तुति की.
गिनीन बुक विश्व रिकार्ड बनाने के लिए एक साथ 1500 कलाकार भगवान शिव को प्रिय वाद्य डमरू, झांझ मंजीरे की सुरमयी मंगल ध्वनि आकर्षण का केंद्र बन गई. हालांकि काउंटिंग में 1300 से ज्यादा डमरू वादकों का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -