In Photos: शिव की नगरी ने तोड़ा अयोध्या का रिकॉर्ड, 18 लाख 82 हजार दीपों से रोशन हुआ उज्जैन, देखें अद्भुत नजारे
धार्मिक नगरी उज्जैन ने भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या का दीप प्रज्वलन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उज्जैन में 18 लाख 82 हजार दीपक प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे. विश्व रिकॉर्ड के बनने पर दीप प्रज्वलित करने वाले स्वयंसेवकों में काफी उत्साह देखने को मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में शिव दीपावली मनाई जाती है. शिव दीपावली के मौके पर उज्जैन को दीपों से रोशन किया जाता है. साल 2020 में 11 लाख दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड अयोध्या ने तोड़ दिया था. अयोध्या में 15 लाख 75 हजार से ज्यादा दीपक जलाए गए.
इस बार शिव दीपावली के दिन उज्जैन वासियों ने सुनहरा अवसर पाकर विश्व रिकॉर्ड को भुना लिया. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि शिव दीपावली के दिन 18 लाख 82 हजार दीपों से उज्जैन को जमगग किया गया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने ड्रोन के माध्यम से अद्भुत नजारे को कैद कर लिया. अब उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. धार्मिक नगरी उज्जैन में 21 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया था.
लक्ष्य को पूरा करने 18 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक घाटों पर पहुंचे. स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज छात्र, समाजसेवी संस्थाएं और हर वर्ग के लोग शामिल रहे. राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली सविता सिंह ने शिव दीपावली के अवसर पर दीप प्रज्वलन का मौका मिलने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया.
उन्होंने मेहनत सफल होने पर खुशी जताई. चार्टर्ड अकाउंटेंट तरुण खंडेलवाल को विश्व रिकार्ड बनने की शत प्रतिशत उम्मीद थी. उनकी उम्मीद लोगों की मेहनत से पूरी हुई. उज्जैन का नाम महाशिवरात्रि के पर्व पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों का धन्यवाद किया.
उन्होंने खुद राम घाट पर दीप प्रज्वलित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी में शिव दीपावली पर्व पर दीप प्रज्वलन का अनूठा आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाना सभी के लिए गौरव की बात है. उन्होंने दीप प्रज्वलित करने वाली सभी संस्थाओं का आभार भी जताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -