केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल की शरण में, बाबा से लिया आशीर्वाद
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण और राज्य विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के मंदिर आने की सूचना मिलने के बाद प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था की गई. पंडित महेश पुजारी ने बताया कि आज कमलेश पासवान की पूजा कराई गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद है. इसी के चलते भगवान महाकाल की चौखट से कमलेश पासवान भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर समिति और मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मंदिर की व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हो गई है. महाकाल लोक निर्माण के बाद मंदिर की भव्यता की चर्चा पूरे देश में है. उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के लिए भगवान महाकाल का स्थान सबसे पवित्र और पवन है.
यहां पर देश भर के शिव भक्त आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने का उन्हें मौका मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल और भी मंत्रियों के उज्जैन पहुंचने की सूचनाएं मिल रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के मुताबिक वीआईपी भी भगवान महाकाल के दरबार में चौखट से ही दर्शन कर रहे हैं.
मंदिर में निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं को और भी सुविधा मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -